बिहार लोक सेवा आयोग की 66वीं मुख्य परीक्षा (66th Mains Exam) के रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर हैं। अब उन्हें रिजल्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
कब आएगा रिजल्ट
बीपीएससी के मुताबिक 66वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 15 अप्रैल तक जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा. बिहार लोक सेवा आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि 66वीं मुख्य परीक्षा के रिजल्ट की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. बीपीएससी 66वीं मुख्य परीक्षा 29 से 31 जुलाई 2021 के बीच पटना में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुई थी.
इसे भी पढ़िए-BPSC 67वीं की प्रारंभिक परीक्षा 7मई को नहीं होगी.. जानिए अब कब होगी परीक्षा
बीपीएससी 66वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से गन्ना पदाधिकारी, नियोजन पदाधिकारी सह जिला नियोजन पदाधिकारी, बिहार प्रोबेशन सेवा पदाधिकारी, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी जैसे पदों पर भर्ती होगी.
इसे भी पढ़िए-प्रेमी जोड़े ने राजगीर कुंड में स्नान के बाद की शादी, फिर खाया जहर
66वीं परीक्षा का 2020 में जारी हुआ था नोटिस
बीपीएससी 66वीं परीक्षा का नोटिफिकेशन 2020 में जारी किया गया था. इसके लिए 49 हजार 450 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. इसकी प्रारंभिक परीक्षा 35 शहरों में आयोजित हुई थी.