पेड़ से लटकी मिली निरंजन और रोजी खातून की लाश, ऑनर किलिंग की आशंका

0

सदियों से ये कहावत चलती आई है कि जमाना प्यार का दुश्मन होता है. कम ही ऐसे होते हैं जो प्यार को अंजाम दे पाते हैं.. नहीं तो प्यार में असफल होने पर जिंदगी का अंत कर लेते हैं. एक बार फिर ऐसा ही हुआ है. जब एक प्रेमी जोड़े की लाश पेड़ से लटकता मिला है. कोई इसे खुदकुशी कह रहा है तो कई लोग इसे ऑनर किलिंग का मामला बता रहे हैं.

क्या है पूरा मामला
मामला भोजपुर जिला (Bhojpur District) के संदेश थाना क्षेत्र (sandesh thana) के संदेश गांव (sandesh Village) की है. जहां बगीचे में जामुन के पेड़ से युवक-युवती का लटकता हुआ शव (Couple Dead Body) मिला है. सुबह जब गांव वाले बगीचे पहुंचे तो दोनों शवों को जामुन के पेड़ से लटकता देखा. इसके बाद ग्रामीण हो-हल्ला करने लगे और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ बगीचे में लग गई.

इसे भी पढ़िए-जेडीयू जिलाध्यक्ष पर यौन शौषण का आरोप, सीएम नीतीश से लगाई गुहार

ऑनर किलिंग की आशंका
मृतक संदेश थाना क्षेत्र के संदेश गांव के रहने वाले विजेन्द्र पासवान का बेटा निरंजन कुमार है, जबकि मृतका संदेश थाना क्षेत्र के काजीचक गांव की रहने वाली मो. सेराजुद्दीन की बेटी रोजी खातून है. इस मामले में ऑनर किलिंग का भी संदेह जताया जा रहा है.

इसे भी पढ़िए-मास्क नहीं पहनने पर समझाया, फिर चालान काटा, बाइक हुई जब्त

4 साल से प्यार करते थे दोनों
बताया जाता है कि दोनों के बीच लगभग 4 सालों से प्रेम-प्रसंग चला रहा था, लेकिन घर वाले इसे मंजूरी नहीं दे रहे थे. हालांकि अब तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों ने जामुन के पेड़ में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है या फिर झूठी शान की खातिर दोनों की हत्या कर पेड़ से टांग दिया गया है.

इसे भी पढ़िए-क्या इतना अंधा होता है प्यार: फुफेरा भाई बनकर प्रेमिका के ससुराल जा पहुंचा प्रेमी

जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना मिलते ही संदे थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों के शवों को पेड़ से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और दोनों परिवार से पूछताछ कर रही है.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In रोचक खबरें

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…