Breaking News नालन्दा में दिनदहाड़े बैंक डकैती

0

नालंदा थाना क्षेत्र के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के बड़गांव शाखा से दिन दहाड़े बेखौफ बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है । बैंक के कैशियर को गन पॉइंट पर लेकर 8 लाख रुपए लूटकर फरार हो गया ।
बैंक के कैशियर उत्तम प्रसाद सिंह की माने तो दिन के करीब 1 बजे 4 की संख्या में आए हथियार बंद बदमाश बैंक के घुसकर हथियार के बल पर ग्राहकों को बंधक बनाते हुए रुपए की मांग करने लगा जब उन्होंने इसका विरोध किया तो मारपीट करते हुए सेफ रूम ले गया । जहां से 6 लाख 20 हजार और कैश काउंटर पर रखे 1 लाख 48 हजार रुपए लूटते हुए बैंक में लगे सीसीटीवी के हार्डडिस्क निकाल कर फरार हो गया ।
उन्होनें बताया कि दो अन्य बदमाश बैंक के बाहर निगरानी कर रहा था । लूटपाट के बाद सभी बाइक से कुंडलपुर की ओर फरार हो गया ।
घटना की जानकारी मिलते ही राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार, नालंदा थानाध्यक्ष दिनेश सिंह व सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार बैंक पहुंच कर घटना की जानकारी कर्मियों से ली । डीएसपी ने बताया कि आस पास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है ।
बैंक अधिकारियों द्वारा साढ़े सात लाख रुपए लूट की बात बतायी जा रही हैं । सबसे आश्चर्य की बात यह है कि पास ही में जैन धर्मबलम्बियों का पांच दिवसीय पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से लोग आए हुए हैं । उसके सुरक्षा को लेकर पुलिस बलों की तैनाती भी की गयी हैं। वावजूद बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर बड़ी आसानी से निकल गए । पूर्व में भी इस बैंक में भेडिलेटर तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया था । वावजूद स्थानीय स्तर पर चौकस नहीं थी

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

बिहार के नालंदा,गया समेत 6 जिलों को मोदी सरकार का तोहफा.. जानिए कहां खुलेगा..

केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार वासियों को बड़ा तोहफा दिया है। मोदी सरकार ने ममता बनर्जी की …