बिहारशरीफ में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है । जिसके बाद नाराज लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया है और मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
कहां हुआ हादसा
हादसा सोहसराय रेलवे फाटक के पास हुआ है । जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक साइकिल सवार को रौंदा दिया । मृतक की पहचान रहुई थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के ईश्वर चौहान के रूप में की गई। परिजनों ने बताया कि वे शाहपुर से अस्थावां के बलबा पर जा रहे थे। उसी दौरान सोहसराय रेलवे फाटक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। जिससे कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
ट्रक ड्राइवर फरार
हादसे के बाद ट्रक छोड़कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली, घटना स्थल पर पहुंच सड़क पर शव को रखकर जाम लगा दिया। परिजन मौके पर ही मुआवजे की मांग कर रहे थे। सड़क पर शव रखे जाने से दोनों ओर गाड़ियों की कतार लग गई।
मुआवजे की मांग
करीब एक घंटे से सड़क जाम है।रहुई पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुँचकर लोगों को समझाने का काम कर रही है । लेकिन लोग मुआवजे की मांग पर अड़े हैं। रहुई के थाना अध्यक्ष सीमा कुमारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेने की प्रकिया चल रही है। ट्रक को जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है