पंजाब की सबसे हॉट सीट कहे जाने वाले पटियाला शहरी सीट पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है । आम आदमी पार्टी के अजीत पाल सिंह ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को करीब 20 हजार वोटों से हराया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला के महाराज भी थे । यानि अजीत पाल सिंह ने राजा को उनके ही प्रदेश में मात दे दी है ।
कौन हैं अजीतपाल सिंह
आम आदमी पार्टी के अजीतपाल ने कैप्टन को उनके ही गढ़ में मात दी है। कैप्टन को हराने के लिए केजरीवाल ने रणनीति बनाई थी और अजीतपाल सिंह को चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी में शामिल किया था । अजीत पाल सिंह पटियाला शहर के मेयर रह चुके थे और वे शिरोमणि अकाली दल के नेता थे
राजनीति में है अजीत का परिवार
अजीत पाल सिंह कोहली 2011 में शिरोमणि अकाली दल की तरफ से पार्षद का चुनाव लड़ने के बाद मेयर बने थे। अजीतपाल सिंह कोहली का परिवार टकसाली अकाली दल के तौर पर शहर में जाना जाता है। उनके दादा सरदारा सिंह कोहली ने कैबिनेट मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा के समाने विधानसभा का चुनाव लड़ा था। जबकि अजीत सिंह के पिता सुरजीत सिंह कोहली ने भी अकाली दल से विधानसभा का चुनाव लड़कर जीता था और वे पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे थे।