डिप्टी CM कार्यालय के कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट आई.. बिहार में 7 और की मौत

0

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के बाद अब उनके कार्यालय और आवास पर कार्यरत सभी 48 कर्मियों की कोरोना जांच की रिपोर्ट गई है। बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति के कोरोना पाजिटिव पाये जाने के कारण उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने खुद भी अपनी जांच करायी थी. वे खुद भी निगेटिव पाये गये.  राहत की बात ये है कि सभी 48 कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आई है.

10 जुलाई तक विधानपरिषद बंद
बिहार विधान परिषद को कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर बंद कर दिया गया है. विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना वायरस जाने के बाद विधान परिषद कार्यालय में संक्रमण की आशंका बनी हुई थी. लिहाजा अब एहतियातन 10 जुलाई तक विधान परिषद को बंद करने का फैसला किया गया है. इस दौरान विधान परिषद भवन को सैनिटाइज किया जाएगा.

अब तक 97 की मौत
वहीं, समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, बिहार में कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान सात और लोगों की मौत हो जाने से इस रोग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 97 हो गयी. वहीं अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या सोमवार को बढ़कर 12,140 तक पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान दरभंगा एवं समस्तीपुर जिले में दो-दो, भागलपुर, मुजफ्फरपुर एवं पूर्वी चंपारण में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

कहां कितनी मौतें
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जिन 97 लोगों की मौत हुयी है, उनमें 12 मरीज पटना के थे. इसके अलावा दरभंगा में सात, समस्तीपुर में छह, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पूर्वी चंपारण, रोहतास एवं सारण में पांच-पांच, बेगूसराय में चार-चार, भोजपुर, गया, जहानाबाद, खगडिया, नवादा, सीतामढी एवं वैशाली में तीन-तीन मरीजों की मौतें हुई है.

24 घंटे में 280 नए मामले
बिहार में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 280 नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कुल मामले बढ़कर 12,140 हो गये. बिहार के पटना जिले में अब तक कोरोना वायरस के 1058 मामले सामने आए हैं. जबकि, भागलपुर में 616, बेगूसराय में 528, मधुबनी में 511, मुजफ्फरपुर में 496, सिवान में 490, मुंगेर में 419, नालंदा में 384, दरभंगा में 383, समस्तीपुर एवं रोहतास में 377-377, कटिहार में 365, नवादा में 364 मामले सामने आए हैं. बिहार में अब तक 2,64,109 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस से संक्रमित 9014 मरीज ठीक हो चुके हैं.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In कोरोना अपडेट

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…