
पटना में बख्तियारपुर के पीपा पुल के पास एक ब्रेक फेल जीप ने आगे जा रहे एक टेम्पो को टक्कर मार दी, जिसमें 8 लोग घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि दोनों गाड़ियां टक्कर के बाद तुरंत पलट गईं और कई लोग गाड़ी के अंदर दब गए। स्थानीय लोगों की सूझबूझ और मदद से लोगों को तत्काल गाड़ी के अंदर से निकाल लिया गया, जिसके कारण कई लोगों की जान बच गई। घायलों में 2 युवकों को इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है। हरदासपुर निवासी रामप्रीत महतो, सोनू कुमार, प्रमिला देवी, रीना देवी, जगन्नाथ महतो, राजेन्द्र महतो, शत्रुघ्न महतो समेत आठ लोग हादसे में घायल हैं।
हरदासपुर जा रहे थे जीप पर सवार यात्री
जीप पर सवार यात्री बख्तियारपुर से हरदासपुर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक जीप का ब्रेक फेल हो गया। ड्राइवर ब्रेक लगाता रहा लेकिन ब्रेक नहीं लग सका, जिसके कारण आगे जा रहे एक टेम्पो से जीप जाकर टकरा गया। मौके पर ही जीप और टेम्पो दोनों पलट गए। घटनास्थल पर जिसने भी यह नजारा देखा दौड़कर मौके पर पहुंचा। इसी कारण लोगों की जान भी बची। स्थानीय लोगों ने गाड़ी के अंदर दबे घायलों को तुरंत निकाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।
होते-होते रह गया बड़ा हादसा….
पीपा पुल के पास जहां यह एक्सीडेंट हुआ है, वह अगर बस कुछ कदम पीछे होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। अगर ऐसा होता तो गाड़ी सवार यात्री गंगा में गिर जाते और उन्हें बचाना संभव नहीं हो पाता। स्थानीय लोगों ने बताया कि तत्काल निकाल लिए जाने के कारण सभी बच गए। 2 घायलों को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।