ट्रक और कार में भीषण टक्कर, हादसे में अंचलाधिकारी (CO) की मौत

0

इस वक़्त एक बुरी खबर सामने आ रही है. एनएच 28 पर ट्रक और कार में भीषण टक्कर हुआ है । हादसे में अंचलाधिकारी राकेश कुमार दुबे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है. जबकि 2 लोग गम्भीर रूप से जख्मी हुए हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राकेश कुमार दुबे गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर के सीओ यानि अंचलाधिकारी थे।

क्या है पूरा मामला
हादसा समस्तीपुर के मुसरीघरारी के गंगापुर के पास एनएच 28 पर हुआ है। बताया जा रहा है कि सीओ राकेश कुमार दुबे भागलपुर से कार से वापस गोपालगंज आ रहे थे. एनएच 28 पर उनकी कार की टक्कर ट्रक से हो गई । जिसमें सीओ राकेश कुमार दुबे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अंचलाधिकारी भागलपुर के रहने वाले थे. अपने घर पर परिजनों से मिलकर वापस गोपालगंज जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ.

इसे भी पढ़िए-सावधान! नालंदा में ब्लैक फंगस से पहली मौत.. कोरोना से ठीक होने पर हुआ था ब्लैक फंगस

प्रशासन में शोक की लहर
हादसे में 2 लोग गम्भीर रूप से जख्मी हुए हैं. दोनों घायलों को पहले समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया फिर बेहतर इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच रेफर किया गया है. उधर,अंचलाधिकारी राकेश कुमार दुबे की मौत की खबर मिलते ही प्रशासनिक महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है ।

इसे भी पढ़िए-नालंदा में 288 पदों के लिए बंपर वैकेंसी.. सिर्फ इंटरव्यू से होगी भर्ती..

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…