इस वक्त एक बड़ी खबर नालंदा जिला से आ रही है । जहां एक साथ पांच लोगों की हत्या कर दी गई । जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है।
क्या है पूरा मामला
नालंदा में जमीन विवाद में दिनदहाड़े 5 लोगों की हत्या कर दी गई, जबकि दो की हालत गंभीर है। घटना राजगीर अनुमंडल अंतर्गत छबीलापुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव की है।
जमीन विवाद में हत्या
बुधवार दोपहर जमीन विवाद में दो पक्षों में लड़ाई हुई, जो देखते ही देखते खूनी खेल में बदल गया। दोनों ओर से लोग ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे। इसमें 5 लोगों की मौत हो गई। दो लोगों का इलाज चल रहा है।
गांव में तनाव
वारदात के बाद गांव में तनाव का माहौल है । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, जमीन विवाद में हत्या की बात सामने आ रही हैं। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। गांव में पुलिस टीम को तैनात कर दिया गया है।
गोतिया में जमीन विवाद
गांववालों के अनुसार, पट्टीदार (गोतिया) से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस अभी मृतकों का नाम नहीं बता रही है।