बिहार सरकार अपने कर्मचारियों को मॉनसून का तोहफा देने जा रही है। नीतीश सरकार 15 अगस्त से पहले इसका ऐलान कर सकती है। हालांकि इससे बिहार सरकार के खजाने पर लगभग 2.5 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
महंगाई भत्ता बढ़ेगा
नीतीश सरकार जल्द ही सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता बढ़ाएगी। माना जा रहा है कि 15 अगस्त से पहले सरकारी कर्मियों को 28 प्रतिशत डीए यानि महंगाई भत्ता बढ़ सकता है।
एरियर भी मिलेगा
कर्मचारियों को जब भी महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। उसमें जुलाई का एरियर भी दिया जाएगा। क्योंकि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक जुलाई 2021 से लागू होगा ।
इसे भी पढ़िए-नालंदा में नरसंहार, 6 लोगों की गोली मारकर हत्या.. जानिए पूरा मामला
खजाने पर अतिरिक्त बोझ
महंगाई भत्ता बढ़ाने से करीब चार लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। हालांकि इससे बिहार सरकार के खजाने पर लगभग 2.5 हजार करोड़ रुपए का वित्तीय बोझ बढ़ेगा।
केंद्र सरकार पहले कर चुकी है ऐलान
आपको बता दें कि केंद्र सरकार पहले ही अपने कर्मचारियों को 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का ऐलान कर चुकी है। जिसके बाद राज्य में भी लागू करने की कवायद तेज हो गई है। माना जा रहा है कि नीतीश कैबिनेट की बैठक में इसपर मुहर लगेगी ।