नालंदावासियों को रेलवे का एक और तोहफा

0

नालंदा जिलावासियों ंको भारतीय रेल ने एक और तोहफा दिया है । नालंदा जिला में रेलवे का विस्तार किया जाएगा। जल्द ही इस्लामपुर-नटेसर रेलखंड पर ट्रेनें दौड़ेंगी। साथ ही पटना और बरबीघा के बीच भी ट्रेन सेवा शुरू होने का ऐलान किया । इस्लामपुर और नटेसर के बीच चार हॉल्ट भी बनाया जाएगा । इसकी घोषणा खुद रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ब्रह्मेश्वर चौधरी  ने की। वे अधिकारियों के साथ इस्लामपुर पहुंचे और इस्लामपुर स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। स्टेशन पर कमियां देखकर वो बिफर पड़े । ब्रह्मेश्वर चौधरी ने स्टेशन पर मौजूद कर्मियों लंबी क्लास लगाई। साथ ही जल्द से जल्द कमियों को दूर करने का निर्देश दिया।

इस्लामपुर से नटेसर तक दौड़ेगी ट्रेन

दिसम्बर तक इस्लामपुर-नटेसर रेलखंड पर ट्रेनें चलने लगेगी। जल्द ही निर्माण का कार्य पूरा  कर लिया जायेगा। नटेसर तक चार हॉल्ट बनाये जायेंगे। इसमें खुदागंज, कटारी, हरसिंगरा और नटेसर शामिल हैं। इसके अलावा एक ओवरब्रिज भी बनाया जायेगा। मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी ब्रह्मेश्वर चौधरी ने रेलखंड के धीमे निर्माण के लिए अधिकारियों को फटकार भी लगायी और जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य दिसंबर तक इस्लामपुर से नटेसर ट्रेन सेवा शुरू करने की है।  पिछले साल ही  नटेसर-इस्लामपुर रेल लाइन को लेकर 16 करोड़ की राशि  आवंटित की गयी थी।

इस्लामपुर स्टेशन का होगा कायाकल्प

इस्लामपुर स्टेशन पर कुव्यवस्था देखकर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ब्रह्मदेव चौधरी भड़क गए। उन्होंने स्टेशन मास्टर कुंदन कुमार समेत वहां मौजूद अधिकारियों की क्लास लगाई।साथ ही उन्होंने इस्लामपुर स्टेशन के कायाकल्प करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि इस्लामपुर स्टेशन के पास बाउंड्री बनायी जाएगी ताकि रेलवे स्टेशन पर घूमने वाले जानवरों पर प्रतिबंध लग सके।  स्टेशन पर पेयजल, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जायेगा ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इसके अलावा नालंदा जिले के अलग-अलग रेलखंडों पर हादसे में मौत होने के बाद शव का तुरंत हटवाने का प्रबंध करने की बात भी कही

पटना-बरबीघा के बीच दौड़ेगी ट्रेन

नेउरा-शेखपुरा रेलखंड को लेकर भी उनसे सवाल पूछे गए। तो उन्होंने कहा कि इस रूट पर तेजी से काम चल रहा है उनके मुताबिक दनियावां से बरबीघा तक अगले साल 31 मार्च तक ट्रेनें दौडऩे लगेंगी। पटना से सीधे बरबीघा तक ट्रेन से पहुंचा जा सकेगा। नेउरा से दनियावां तक निर्माण कार्य जारी है। नेउरा-शेखपुरा के बीच रेलखंड के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपए पिछले साल ही आवंटित हुए थे।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…