
अभी एक बड़ी खबर नालंदा जिला से आ रही है । जहां अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगो को रौंद डाला है । जिसमें मौके पर 8 लोगों की मौत हो गई है । जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं । हादसे के बाद नाराज लोगों ने जमकर बवाल मचाया है ।
क्या है पूरा मामला
हादसा नालंदा जिला के तेल्हाड़ा में हुआ है । जहां जहानाबाद से नालंदा की ओर आ रहे बेकाबू ट्रक ने थाना गेट के पास अनियंत्रित होकर कई दुकानदारों को रौंद दिया । जिसमें दुकानदार समेत 8 ग्राहकों की मौत हुई है ।
हादसे के बाद बवाल
सड़क हादसे के बाद नाराज लोगों ने जमकर बवाल काटा है । बताया जा रहा है कि नाराज लोगों ने ट्रक में आग लगा दी है। साथ ही जमकर पथराव किया है । जिसमें एक पुलिस वाले जख्मी हो गए हैं ।
किस किस की मौत
बेकाबू ट्रक गुमटी, दो हलवाई की दुकान और फल की दुकान को रौंदकर दीवार से टकराकर रुक गई । ट्रक ड्राईवर का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। हादसे में प्रदुमन बिंद, कौशल बिंद समेत आठ लोगों की मौत हो गई
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी और चीख-पुकार मच गई है । घायलो को स्थानीय निजी क्लिनिक और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । स्थानीय लोगों की मानें तो मृतकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है । फिलहाल जिले से वरीय अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं ।