
बिहार के 13 जिलों के लिए मौसम विभाग ने विशेष अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बारिश के साथ व्रजपात की चेतावनी जारी की गई है ।
मॉनसून की टर्फ लाइन
मौसम विभाग के मुताबिक जमीन से करीब एक किलोमीटर की ऊंचाई तक मॉनसून की एक टर्फ लाइन बनी हुई है। जिसकी वजह से इन इलाकों में चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। जिसकी वजह से कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है साथ ही व्रजपात हो सकता है।
किन किन जिलों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग ने जिन 13 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। उसमें पटना,नालंदा, शेखपुरा, नवादा,गया,बेगूसराय,लखीसराय,सुपौल,अररिया,किशनगंज,मधेपुरा,सहरसा और पूर्णिया शामिल है ।
इसे भी पढ़िए-नालंदा में बाइक समेत नदी में गिरे दो युवक.. दोनों की मौत
मौसम विभाग का क्या है कहना
दक्षिण मध्य बिहार और उत्तर पूर्व बिहार के जिन 13 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। उसमें कहा गया है कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश की आशंका है। मौसम विभाग का कहना है कि एक-दो स्थानों पर भारी बारिश के साथ व्रजपात का भी खतरा है।
इसे भी पढ़िए-बिहार में एक और फोरलेन को मंजूरी,जानिए किस-किस गांव की जमीन का अधिग्रहण होगा
मौसम विभाग की अपील
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है खराब मौसम में खुले आसमान के नीचे न जाएं। मौसम खराब होने पर पक्की छत वाले मकान के नीचे रहें। उंचे स्थान पर और खुले में खेत में न रहें।