बिहार की कानून व्यवस्था को एक बार फिर पटरी पर लाने के लिए सूबे के पुलिस अधिकारी अब एक्शन में दिख रहे हैं । पुलिस के आलाधिकारी थानों की औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान लापरवाह पुलिसवालों पर ऑन द स्पॉट फैसला हो रहा है । ऐसे ही लापरवाह 37 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है । ये सब ड्यूटी के दौरान नदारद थे ।
क्या है पूरा मामला
मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की है। जहां एडीजी रवींद्र शंकर पुलिस गश्ती का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. लेकिन ग्रामीण इलाके से लेकर शहरी क्षेत्र में भी गश्ती करने वाले पुलिसकर्मी ड्यूटी छोड़ आराम फरमाते दिखे. जिस पर एडीजी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की. कई थाने में संतरी ड्यूटी लगायी गयी थी, लेकिन संतरी गायब थे.
इसे भी पढ़िए- विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, हरियाणा से मंगाई गई थी शराब
37 पुलिसकर्मी सस्पेंड
एडीजी रवींद्र शंकरण ने थानों में पहुंचकर पुलिस कार्रवाई और थाना रिकॉर्ड का हाल देखा. उन्होंने लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का निर्देश एसएसपी को दिया. एसएसपी को भी गश्ती की मॉनिटरिंग करने को कहा. जिसके बाद मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंतकांत ने भी 12 थानों और ओपी में तैनात 37 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. जिसमें सबसे अधिक कांटी थाना के सात पुलिसकर्मी है. वहीं कटरा थाने के पांच, गायघाट के चार, ब्रह्मपुरा, काजीमोहम्मदपुर, तुर्की ओपी के तीन-तीन पुलिसकर्मी शामिल है.
इसे भी पढ़िए-DGP ने थानों का किया औचक निरीक्षण, थानाध्यक्ष ऑन-द-स्पॉट सस्पेंड
थाना- निलंबित पुलिसकर्मी
गायघाट -चार
कटरा -पांच
पानापुर ओपी (मीनापुर) -दो
बेनीबाद ओपी -एक
मुशहरी -दो
मीनापुर -दो
ब्रह्मपुरा -तीन
काजीमोहम्मदपुर -तीन
कांटी -सात
मोतीपुर -चार
कथैया -एक
तुर्की – तीन