बिहारशरीफ में राशन डीलर की अंधेरगर्दी… राशन के नाम पर बांट रहा है…

0

कोरोना संकट से पूरी दुनिया त्राहिमाम कर रही है. गरीब दाने दाने को मोहताज हैं. गरीब सरकार की तरफ मदद के लिए टकटकी लगाकर देख रही है. सरकार भी गरीबों के लिए राशन भेज रही है. लेकिन राशन डीलर लूट मचाने में जुटे हैं. लोगों में घटिया चावल बांट रहे हैं. जिसे आदमी तो छोड़ दीजिए जानवर भी ना खाए

इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ में ड्रोन से सेनेटाइजेशन का काम शुरू.. पहले किन मोहल्लों में होगा जानिए

क्या है पूरा मामला
मामला बिहार शरीफ के वार्ड नंबर 37 की है . जहां के राशन डीलर पर घटिया चावल बांटने का आरोप है. दरअसल, वार्ड संख्या 37 के सतीस्थान के पास राशन कार्ड धारकों को घटिया चावल दिया गया.

इसे भी पढ़िए-JPSC में नालंदा के हलधर ने लहराया परचम, SDM पद पर हुआ चयन

बोरी खोला तो देखा..
राशन कार्ड धारक जब चावल लेकर घर आए और बोरी खोला तो वे लोग अवाक रह गए. एक तो घटिया क्वालिटी का चावल था. उस पर से उसमें कॉफी का कप, शराब के बोतल की ढक्कनें ,पॉलीबैग, और दूसरे प्रकार का कचड़ा भी मिला। इतना ही नहीं राशन कार्ड धारी ने कमतौल की भी शिकायत की है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…