नालंदा जिला के बिहारशरीफ में क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हुआ। जिसमें दो गुटों में जमकर मारपीट और रोड़ेबाजी हुई है। दोनों ओर से दर्जनों लोग एक दूसरे पर रोड़ा बरसाने लगे
क्या है मामला
मामला बिहारशरीफ के सालूगंज मोहल्ले की है । जहां क्रिकेट खेलने को लेकर दो पक्षों में मारपीट और रोड़ेबाजी हुई। रोड़ेबाजी से भगदड़ मच गई। दोनों ओर से दर्जनों लोग एक-दूसरे पर रोड़ेबाजी कर रहे थे। सड़क पर ईंट के टुकड़े जहां तहां फेके हुए मिले।
एक युवक जख्मी
रोड़ेबाजी में शेखु यादव का बेटा सुखी यादव जख्मी हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुँचने के पहले मौके से सभी बदमाश फरार हो चुके थे।
इसे भी पढ़िए-मुख्यमंत्री जी, नालंदा की बेटी की मदद कीजिए.. खतरे में BPSC की नौकरी
कार्रवाई में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है और उपद्रवियों की पहचान कर रही है ताकि उनपर केस दर्ज किया जा सके।
स्थानीय लोगों का क्या है कहना
स्थानीय लोगों ने बताया कि क्रिकेट खेलने के दौरान दो पक्ष के युवकों में विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्ष के दर्जनों लोग जमा हो गए। देखते-ही-देखते दोनों पक्ष के लोग मारपीट व रोड़ेबाजी करने लगे। जिससे भगदड़ मच गई। सड़क पर रोड़े की बरसात हो रही थी। पुलिस के आने की भनक पाकर दोनों पक्ष के बदमाश अंडरग्राउंड हो गए।