अभी एक बड़ी खबर आ रही है बिहारशरीफ से. जहां दो गुटों में झड़प हो गई है । जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए हैं। जिसमें एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई है । तीनों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
क्या है पूरा मामला
मामला बिहार थाना क्षेत्र के टिकुलीपर इलाके की है । जहां जमीन विवाद को लेकर प्रमोद कुमार और मुन्ना कुमार के बीच झड़प हुई है । बताया जा रहा है कि आज सुबह प्रमोद कुमार अपने खेत की जुताई करवा रहा था। उसी दौरान मुन्ना कुमार वहां पहुंचा और खेत की जुताई करवाने से मना किया। जिसके बाद मुन्ना कुमार का भाई राजकुमार महतो भी घटनास्थल पर पहुंच गया।
इसे भी पढ़िए-नालंदा की बेटी अलीगढ़ जेल में बंद.. अब जज साहब ने उठाया छुड़ाने का बीड़ा.. जानिए क्यों
दो गुटों में झड़प
आरोप है कि मुन्ना कुमार के भाई राजकुमार महतो ने प्रमोद कुमार पर हमला कर दिया । जिसमें वो घायल हो गया। झगड़े की बात सुनकर प्रमोद महतो का भाई और पत्नी भी विवादित जमीन पर पहुंचे। जिसके बाद झगड़े में वे दोनों भी जख्मी हो गए।
इसे भी पढ़िए-नालंदा में CO समेत कोरोना के 23नए मरीज मिले .. जानिए कहां मिले कितने मरीज
मौके पर पहुंची पुलिस
दोनों गुटों में झड़प की खबर बिहार थाना के इंस्पेक्टर दीपक कुमार को मिली। जिसके बाद दीपक कुमार ने पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा। तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने तीनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचा। जहां तीनों का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।