बिहार में 20 IAS अफसर बदले गए.. जानिए किनका कहां हुआ तबादला

0

बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला हुआ है । बिहार सरकार ने पंचायत चुनाव से पहले 20 IAS अधिकारियों का तबादला किया है। जिसमें कई जिलों के उप विकास आयुक्त और एसडीओ शामिल हैं ।

सौरभ सुमन यादव का तबादला
नालंदा के बेटे और साल 2019 बैच के IAS अधिकारी सौरभ सुमन यादव का तबादला मोतिहारी कर दिया गया है। सौरभ सुमन यादव को मोतिहारी सदर का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है । सौरभ सुमन यादव की गिनती तेजतर्रार अफसर के तौर पर होती है ।

वैभव श्रीवास्तव को नालंदा भेजा गया
साल 2018 बैच के IAS अधिकारी वैभव श्रीवास्तव का तबादला नालंदा कर दिया गया है । वैभव श्रीवास्तव को नालंदा का उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद बनाया गया है। वैभव श्रीवास्तव इससे पहले आरा सदर के अनुमंडल पदाधिकारी थे।

IAS विशाल राज का तबादला
साल 2017 बैच के IAS अधिकारी विशाल राज का तबादला कर दिया गया है । विशाल राज को मधुबनी का उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है। इससे पहले विशाल राज शिवहर के उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर तैनात थे

IAS अधिकारी अनिल कुमार का तबादला
साल 2017 बैच के IAS अधिकारी अनिल कुमार का तबादला कर दिया गया है ।अनिल कुमार को बेतिया (पश्चिमी चंपारण) का उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है। इससे पहले अनिल कुमार लखीसराय के उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर तैनात थे

IAS अधिकारी आशुतोष द्विवेदी का तबादला
साल 2018 बैच के IAS अधिकारी आशुतोष द्विवेदी का तबादला कर दिया गया है ।आशुतोष द्विवेदी को मुजफ्फरपुर का उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है। इससे पहले आशुतोष द्विवेदी कटिहार जिला के मनिहारी के अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर तैनात थे ।

IAS अधिकारी विनोद दूहन का तबादला
साल 2018 बैच के IAS अधिकारी विनोद दूहन का तबादला कर दिया गया है ।विनोद दूहन को शिवहर का उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है। इससे पहले विनोद दूहन पटना जिला के दानापुर के अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर तैनात थे ।

IAS अधिकारी अभिषेक रंजन का तबादला
साल 2018 बैच के IAS अधिकारी अभिषेक रंजन का तबादला कर दिया गया है । अभिषेक रंजन को गोपालगंज का उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है। इससे पहले अभिषेक रंजन मधुबनी सदर के अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर तैनात थे ।

IAS अधिकारी शेखर आनंद का तबादला
साल 2018 बैच के IAS अधिकारी शेखर आनंद का तबादला कर दिया गया है। शेखर आनंद को रोहतास का उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है। इससे पहले शेखर आनंद पश्चिम चंपारण के बगहा के अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर तैनात थे ।

इसे भी पढ़िए-क्लर्क का बेटा बना कलेक्टर; IAS बने नालंदा के सौरभ सुमन यादव की सफलता की कहानी

IAS अधिकारी अम्रिषा बैन्स का तबादला
साल 2018 बैच के IAS अधिकारी अम्रिषा बैन्स का तबादला कर दिया गया है। अम्रिषा बैन्स को अरवल का उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है। इससे पहले अम्रिषा बैन्स कैमूर के मोहनियां के अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर तैनात थे ।

IAS अधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर का तबादला
साल 2018 बैच के IAS अधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर का तबादला कर दिया गया है। निखिल धनराज निप्पणीकर को लखीसराय का उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है। इससे पहले निखिल धनराज निप्पणीकर जहानाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर तैनात थे ।

इसे भी पढ़िए- महिला दोस्त के साथ की तैयारी, दोनों ने साथ-साथ सफलता पाई

IAS अधिकारी नितिन कुमार सिंह का तबादला
साल 2018 बैच के IAS अधिकारी नितिन कुमार सिंह का तबादला कर दिया गया है। नितिन कुमार सिंह को मधेपुरा का उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है। इससे पहले नितिन कुमार सिंह पटना सदर के अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर तैनात थे ।

IAS अधिकारी साहिला का तबादला
साल 2018 बैच के IAS अधिकारी साहिला का तबादला कर दिया गया है। साहिला को सहरसा का उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है। इससे पहले साहिला पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज के अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर तैनात थीं ।

IAS अधिकारी प्रतिभा रानी का तबादला
साल 2018 बैच के IAS अधिकारी प्रतिभा रानी का तबादला कर दिया गया है। प्रतिभा रानी को भागलपुर का उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है। इससे पहले प्रतिभा रानी जमुई की अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर तैनात थीं ।

और किनका कहां हुआ तबादला
प्रीति (IAS 2019 BATCH)  – अनुमंडल पदाधिकारी,बांका
खुशबू गुप्ता (IAS 2019BATCH) – अनुमंडल पदाधिकारी,मुंगेर
नवीन कुमार (IAS 2019 BATCH) –  अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर
यतेंद्र कुमार पाल (IAS 2019 BATCH) –  अनुमंडल पदाधिकारी, नवगछिया
विक्रम विरकर (IAS 2019 BATCH) – अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर
प्रियंका रानी (IAS 2019 BATCH) –  अनुमंडल पदाधिकारी, विक्रमगंज
दीपक कुमार मिश्रा (IAS 2019 BATCH) – अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा
स्पर्श गुप्ता (IAS 2019 BATCH) – अनुमंडल पदाधिकारी,दरभंगा सदर

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In पुलिस प्रशासन

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…