अस्थावां नगर निकाय में कुल 11 वार्ड का गठन.. जानिए कौन कौन वार्ड बने

0

नालंदा जिला के अस्थावां नगर निकाय के वार्ड गठन और परिसीमन का काम पूरा कर लिया गया है। अस्थावां नगर निकाय में कुल 11 वार्डों का गठन किया गया है । हालांकि इसे लेकर किसी को कोई आपत्ति है तो वो 11 मई तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

वार्ड नंबर -1 श्रीचंदपुर
अस्थावां के बीडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि एक नंबर वार्ड श्रीचंदपुर है। इसकी आबादी 1273 जिसमें अनुसूचित जाति के 629 और अन्य जातियों के 644 लोग हैं। इसकी चौहद्दी उत्तर में पचेतन, दक्षिण में सोयबापर (एनएच-82), पूर्व में अमीर बिगहा, पश्चिम में सोयबा नदी है।

वार्ड नंबर- 2 सोयबापर अकबरपुर
अस्थावां नगर निकाय में वार्ड नंबर दो सोयबापर-अकबरपुर को बनाया गया है। इसकी आबादी 1374 है। एससी के 391, तो एसटी के 10 एवं अन्य जातियों के 973 लोग हैं। इसकी चौहद्दी उत्तर में सोयबा पुल (एनएच 82), दक्षिण में कृष्ण पासवान, अकबरपुर, रत्न पंडित, राजेंद्र पासवान, पूर्व में परती जमीन (एनएच 82), पश्चिम में परती जमीन है।

वार्ड नंबर- 3 अकबरपुर
अस्थावां नगर निकाय का वार्ड नंबर 3 अकबरपुर है। अकबरपुर वार्ड की कुल आबादी 1655 है। एससी 243 एवं अन्य जातियों के 1412 लोग हैं। इसकी चौहद्दी उत्तर बिरजू पंडित, दयानंद पंडित, दक्षिण गोटिया, पूरब कोदैया बिगहा, परती जमीन, पश्चिम परती जमीन निजामपुरा है।

वार्ड नंबर- 4
अस्थावां नगर निकाय के वार्ड नंबर चार की कुल आबादी 1274 है। इसमें अनुसूचित जाति के 61 एवं अन्य जातियों के 1213 लोग हैं। इसकी चौहद्दी उत्तर में एनएच 82, दक्षिण में एनएच 82 बाईपास, पूरब में परती जमीन, पश्चिम में सोयबापर बाईपास है।

वार्ड नंबर -5
अस्थावां नगर निकाय में वार्ड पांच की कुल आबादी 972 है। एससी के 506 एवं अन्य जातियों के 466 लोग हैं। इसकी चौहद्दी उत्तर में परती जमीन व रेलवे लाइन, दक्षिण में कृष्णौत टोला, सिद्धेश्वर यादव, पूरब में मंसूर कंपाउंडर का घर, पश्चिम में परती जमीन है।

वार्ड नंबर -6
अस्थावां के वार्ड नंबर 6 की आबादी 1314 है। एससी के 287 एवं अन्य जातियों के 1027 लोग हैं। इसकी चौहद्दी उत्तर में मैरेज हॉल, दक्षिण में पानी टंकी (17 नंबर), पूर्व में कब्रिस्तान, पश्चिम में परती जमीन है।

वार्ड नंबर-7
अस्थावां नगर निकाय के वार्ड नंबर सात की कुल आबादी 1560 है। इसमें एससी के 418 एवं अन्य जातियों के 1142 लोग हैं। इसकी चौहद्दी उत्तर में ठाकुर टोला, दक्षिण में मैरेज हॉल, पूर्व में तारबिगहा, पश्चिम में तेलिया तालाब रोड है।

वार्ड नंबर -8
अस्थावां नगर निकाय के वार्ड नंबर आठ की कुल आबादी 990 है। इसमें अनुसूचित जाति के 47 एवं अन्य जातियों के 943 लोग हैं। इसकी चौहद्दी उत्तर में रेलवे लाइन, दक्षिण मुस्लिम मैरिज हॉल, पूर्व में उर्दू कन्या प्राथमिक विद्यालय अस्थावां, पश्चिम में ठाकुर का घर व पइन है।

वार्ड नंबर 9
अस्थावां के वार्ड नंबर 9 की कुल आबादी 1452 है। एससी के 127 और अन्य जातियों के 1325 लोग हैं। इसकी चौहद्दी उत्तर में रेलवे लाइन, दक्षिण में पंचायत सरकार भवन, पूरब में परती जमीन तार बिगहा, पश्चिम कब्रिस्तान है।

वार्ड नंबर 10
अस्थावां के वार्ड नंबर 10 की कुल आबादी 1364 है। एससी के 324 और अन्य जाति के 1040 लोग हैं। इसकी चौहद्दी उत्तर पानी टंकी, दक्षिण एनएच 82, अस्थावां थाना, पूरब में जिराइन नदी, पश्चिम में सोयबा पुल एवं नदी है।

वार्ड नंबर 11
अस्थावां नगर निकाय के वार्ड 11 की कुल आबादी 833 है। एससी के 109 और अन्य जातियों के 724 लोग है। इसकी चौहद्दी उत्तर में पचेतन, दक्षिण में रेलवे लाइन, पूरब में जहूर बिगहा, पश्चिम में श्रीचंदपुर है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In काम की बात

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…