बिहार की बेटियों के लिए नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान.. जानिए तोहफे में क्या दिया ?

0

बिहार की बेटियों के लिए नीतीश सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। बिहार सरकार ने बेटियों को बड़ा तोहफा दिया है। नीतीश सरकार अब बिहार की बेटियों को फ्री ऑफ कॉस्ट यानि मुफ्त में मेडिकल और इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए तैयारी कराएगी। वो भी घर बैठे । जानिए कैसे ?

बिहार सरकार ने मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहीं पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग की छात्राओं के लिए खास प्लान बनाया है। बिहार सरकार अब फ्री में ऑनलाइन तैयारी कराएगी। यानि बेटियां अब घर बैठे ही आराम से मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर सकती हैं और वो भी बिल्कुल मुफ्त ।

समाज कल्याण विभाग ने राज्य के सभी 38 जिलों में पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग के कन्या आवासीय उच्च माध्यमिक स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा शुरू करेगी। 35 हजार से ज्यादा बच्चियों को इसका फायदा मिलेगा। खास बात ये है कि सरकार छात्राओं को मुफ्त में इंटरनेट भी उपलब्ध कराएगी । साथ ही छात्राओं को मशहूर कोचिंग सेंटरों के स्टडी मैटेरियल भी दिए जाएंगे।

इसके अलावा मेडिकल और इंजीनियरिंग में एडमिशन की तैयारी करने वाली छात्राओं के लिए स्पेशल क्लास का आयोजन भी होगा। ताकि तैयारी में किसी तरह की दिक्कत या परेशानी ना हो। समाज कल्याण विभाग ने ऑनलाइन क्लास के लिए टीवी स्क्रीन, इंटरनेट और व्हाइट बोर्ड तक की तैयारी कर ली है।

आपको बता दें कि इससे पहले नीतीश सरकार ने बिहार के मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में 33 प्रतिशत सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित करने का फैसला किया है। जिसके तहत बिहार में MBBS की 1121 सीटों में से अब 33 प्रतिशत सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित रहेगा. यानि करीब-करीब 373 सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित हो गयी हैं. वहीं, बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में कुल 9,365 सीटें हैं. जिसमें 3126 सीटें लड़कियों के लिए रिजर्व कर दी गई है ।

बिहार देश का पहला राज्य है जहां इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में एक तिहाई सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित हैं। इस तरह महिला सशक्तीकरण के मामले में राज्य देश के समक्ष एक और मिसाल पेश करेगा। इसके पहले प्रारंभिक स्कूल के शिक्षक नियुक्ति, त्रि-स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं, राज्य सरकार की सभी नौकरियों आदि में महिलाओं के लिए आरक्षण सबसे पहले बिहार में दिया गया है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In जॉब एंड एजुकेशन

Leave a Reply

Check Also

बिहार के नालंदा,गया समेत 6 जिलों को मोदी सरकार का तोहफा.. जानिए कहां खुलेगा..

केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार वासियों को बड़ा तोहफा दिया है। मोदी सरकार ने ममता बनर्जी की …