बिहार में इंटर पास के लिए बंपर वैकेंसी.. अनुदेशकों के लिए निकली बहाली

0

अगर आप इंटरमीडिएट पास हैं आपके के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है । नालंदा जिला में 239 शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों की बहाली की जानी है। इसके लिए नालंदा जिला शिक्षा विभाग ने रोस्टर जारी कर दिया है।

कब से कब तक आवेदन
अनुदेशकों की बहाली के लिए 11 अप्रैल से 26 अप्रैल तक आवेदन लिये जाएंगे। जबकि, 28 मई को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। सबसे अधिक नगर निगम क्षेत्र में 24 अनुदेशकों की बहाली होनी है।

योग्यता
इसके लिए अभ्यर्थी को 12वीं पास होना चाहिए साथ ही डीपीई या डीपीएड भी भी डिग्री जरूरी है। मेधा सूची का निर्माण नियोजन इकाइयां ही करेंगी। जबकि, नियुक्ति पत्र बांटने के लिए जिला मुख्यालय में कैम्प लगाया जाएगा।

इसे भी पढ़िए-10वीं पास के लिए के सरकारी नौकरी का बड़ा मौका.. बिना परीक्षा दिए रेलवे में मिलेगी नौकरी कैसे जानिए

किस नियोजन इकाई में कितनी सीटें:
थरथरी में 8
परवलपुर में 4
राजगीर-11
सरमेरा- 11
हरनौत-11
बिंद – 11
सिलाव- 9
नूरसराय-9
गिरियक- 9
रहुई में 13
नगरनौसा- 7
कतरीसराय में 7
करायपरसुराय-8
बेन में 8
इस्लामपुर में 14
हिलसा-10
अस्थावां-10
एकंगरसराय-10
चंडी में 10
बिहारशरीफ में 12 पदों पर बहाली होगी

इसे भी पढ़िए-लाइब्रेरियन,टेक्नीशियन,असिस्टेंट जैसे कई पदों की निकली वैकेंसी.. जानिए कैसे करें आवेदन

नगर निकायों का अलग रोस्टर:
नगर निकायों के लिए अलग से रोस्टर बनाया गया है। नगर निगम में 24, सरमेरा, नालंदा और गिरियक में एक-एक, सिलाव, पावापुरी और एकंगरसराय में दो-दो, हरनौत और हिलसा में तीन-तीन तो राजगीर और इस्लामपुर में चार-चार अनुदेशकों की बहाली की जाएगी।

खेलों को बढ़ावा:
अनुदशेकों के बहाली के बाद स्कूलों में खेलों को बढ़ावा मिलेगा। फिट इंडिया स्कूल कार्यक्रम के तहत सभी स्कूलों में खेल के लिए वार्षिक कैलेण्डर जारी कर दिया गया है। उस कैलेण्डर के अनुसार खेलों के आयोजन के उद्देश्य से अनुदेशकों की बहाली की जा रही है।

बहाली की महत्वपूर्ण तिथियां:
1. आवदेन करने की तिथि : 11 से 26 अप्रैल
2. औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन : 29 अप्रैल
3. एनआईसी पर सूची अपलोड : 29 मई
4. आपत्ति का समय : 29 अप्रैल से 5 मई
5. मेधा सूची का अनुमोदन : 9 मई
6. जिला स्तर पर मेधा सूची निर्माण : 12मई
7. कोटिवार सूची का अअपलोड : 13 मई
8. नियुक्ति पत्र का वितरण : 28 मई

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In जॉब एंड एजुकेशन

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…