10वीं पास के लिए पूर्वी रेलवे ने निकाली 2972 पदों के लिए वैकेंसी

0

10 वीं पास युवकों को सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है । अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए रेलवे ने 2972 पदों की वैकेंसी निकाली हैं। खास बात ये है कि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है ।

रेलवे भर्ती सेल (Railway Recruitment Cell RRC)ने निकाली वैकेंसी
रेलवे भर्ती सेल (Railway Recruitment Cell RRC)ने पूर्वी रेलवे (ER) के हावड़ा, सियालदह, मालदा, आसनसोल, कांचरापारा, लिलुआ, जमालपुर आदि अपनी विभिन्न इकाइयों में विभिन्न ट्रेडों के तहत अपरेंटिस की बहाली निकाली है ।

आवेदन करने की तिथि
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मंगवाए गए हैं । आवेदन की आखिरी तारीख 10 मई 2022 तक

आयु सीमा
RRC यानि Railway Recruitment Cell के मुताबिक 10 वीं पास 15 वर्ष से 24 वर्ष तक के अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

योग्यता
रेलवे भर्ती सेल यानि RRC ने उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास रखा है। अभ्यर्थी को न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थियों को नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए
They should also possess National Trade Certificate in the notified trade issued by NCVT/SCVT

इसे भी पढ़िएलाइब्रेरियन,टेक्नीशियन,असिस्टेंट जैसे कई पदों की निकली वैकेंसी.. जानिए कैसे करें आवेदन

आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को जो सामान्य या पिछड़ा वर्ग के हैं उन्हें 100 रुपए देने होंगे । जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है ।

चयन की प्रक्रिया (Eastern Railway Apprentice Selection Process)
अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन भेजने के बाद रेलवे भर्ती सेल उनके अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी करेगी

इसे भी पढ़िए-BPSC ने CDPO परीक्षा की तारीख का ऐलान किया.. कब से मिलेगा एडमिट कार्ड (BPSC CDPO Prelims Exam 2022)

कैसे करें आवेदन (How to Apply for Eastern Railway Apprentice Recruitment 2022 ?)
– आरआरसी या पूर्वी रेलवे कोलकाता के आधिकारिक वेबसाइट www.rrcer.com पर जाना होगा
– फिर अभ्यर्थी को अपनी सारी जानकारी, जैसे नाम, पिता का नाम, जन्म की तारीख, पता आदि जानकारी भरनी होगी
– इसके बाद अभ्यर्थी को अपना फोटोग्राफ, सिग्नेचर और सर्टिफिकेट अपलोड करने होगें
– इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क ( अगर लागू है तो) भरना होगा
-आखिरी में समिट करने के बाद अपने आवेदन का प्रिंट आउट जरूर रख लें

कुल रिक्त पदों पर भर्ती
पूर्वी रेलवे ने अलग-अलग डिवीजन और वर्कशॉप के लिए कुल 2972 पदों की वैकेंसी निकाली है। जिसमें इलेक्ट्रिशन,लाइनमैन,इंजन ड्राइवर,वायरमैन,फीटर,मैकेनिक, बढ़ईगीरी जैसे कई पद शामिल हैं। नीचे पूरा डिटेल दिया गया है कि किस डिवीजन में किस पद के लिए कितने सीट हैं

हावड़ा डिवीजन( Howrah Division) में पद
Fitter – 114
Welder – 25
Mech (MV) – 04
Mech (Dsl.) – 06
Machinist – 04
Carpenter – 02
Painter – 05
Lineman (General) – 05
Wireman – 03
Ref.& AC Mech. – 08
Electrician – 89
Mechanic Machine Tool Maint.(MMT M) -02

लिलुहा वर्कशॉप (Liluah Workshop) में वैकेंसी
Fitter – 240
Machinist – 33
Turner – 18
Welder – 204
Painter General – 15
Electrician – 45
Wireman – 45
Refrigeration & Air Conditioning – 15

सियालदह डिवीजन (Sealdah Division) में कितने पद
Electrician Fitter – 34
Welder – 22
Electrician – 10
FCO – 7
Wireman – 03
Oil Engine Driver/P – 04
Oil Engine Driver/AC – 07
Lineman – 1
AC Fitter – 13
Mech Fitter – 112
Electrician – 10
DSL/Fitter – 10
Electronics Mechanic – 75
Ref. & AC – 35
Mech Fitter – 114
Electrician – 10
DSL/Fitter – 10
Welder – 13
Carpenter – 7
Fitter – 10
Blacksmith – 32
Painter – 10

कांचपाड़ा वर्कशॉप (Kanchrapara Workshop) में वैकेंसी
Fitter – 60
Welder – 35
Electrician – 66
Machinist – 6
Wireman – 3
Carpenter – 8
Painter – 9

मालदा डिवीजन (Malda Division) में पद
Electrician – 40
Ref. & AC Cond. Mech. – 6
Fitter – 47
Welder – 3
Painter – 2
Carpenter – 2
Mech. Diesel – 38

आसनसोल डिवीजन( Asansol Division) में पद
Fitter – 151
Turner – 14
Welder (G&E) – 96
Electrician – 110
(Diesel) – 41

जमालपुर वर्कशॉप (Jamalpur Workshop) में वैकेंसी
Fitter – 251
Welder (G & E) – 218
Machinist – 47
Turner – 47
Electrician – 42
Diesel Mechanic – 62

 

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In जॉब एंड एजुकेशन

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…