बिहार के मेडिकल कॉलेजों में MBBS की कितनी सीटें खाली,कब आएगी दूसरी लिस्ट.. जानिए

0

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए इंतजार कर रहे छात्रों के लिए राहत की ख़बर है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ( BCECEB) राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए दूसरी लिस्ट जारी करेगी । इसके लिए नए तारीख का ऐलान किया है ।

कब आएगी दूसरे राउंड की लिस्ट
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ( BCECEB)मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए अब सेकेंड मेरिट लिस्ट 10 मार्च को जारी करेगा। पहले रविवार को ही जारी करना था । लेकिन अब इसकी तारीख बढ़ा दी गई है ।

कितनी सीटें खाली
बिहार के मेडिकल कॉलेजों में MBBS में एडमिशन के लिए फर्स्ट राउंड पूरा हो गया है । सूबे में MBBS की 1121 सीटों में से 861 सीटों पर पहले राउंड में ही एडमिशन हो गया है । ऐसे में दूसरे राउंड के लिए अब 260 सीटें खाली रह गई है । जिसके लिए 10 मार्च को दूसरी लिस्ट जारी किया जाएगा ।

इसे भी पढ़िए-JEE मेन की तारीख घोषित.. जानिए कब-कब होगी परीक्षा,पूरी प्रक्रिया जानिए

बिहार में MBBS की कुल कितनी सीटें
दरअसल, मेडिकल कॉलेज में MBBS एडमिशन में 15 प्रतिशत सीटें सेंट्रल कोटे का होता है । जैसे मान लीजिए की किसी राज्य में मेडिकल की 100 सीट हैं । ऐसे में 15 सीटें सेंट्रल कोटा का हुआ और बाकी 85 सीट पर एडमिशन राज्य अपने कोटे से करता है । ऐसे में बिहार में 85 प्रतिशत कोटे के तहत 1121 MBBS सीटों पर एडमिशन होना है.

इसे भी पढ़िए-होली से पहले नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. शराबी को नहीं होगी जेल, बस ये करना होगा

मॉपअप राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग
मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी (एमसीसी) नीट 2021 की काउंसेलिंग के लिए मॉपअप राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया सात मार्च से शुरू हो गया है । च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया mcc.nic.in पर जाकर कर सकते हैं. मॉपअप राउंड में रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवारों को सात मार्च तक ही आवेदन शुल्क जमा करना होगा. फर्स्ट औक सेकेंड राउंड की काउंसेलिंग में रिक्त बची सीटों को भरने के लिए एमसीसी की ओर से मॉपअप राउंड की भी व्यवस्था की गयी है. इसके बाद अंत में स्ट्रे वैकेंसी का आयोजन होगा.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In जॉब एंड एजुकेशन

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…