दिल्ली में बीजेपी-कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित, मनोज तिवारी के खिलाफ शीला दीक्षित ने ठोंकी ताल

0

दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. इसके साथ ही दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन को लेकर चल रही चर्चा पर भी विराम लग गया है. कांग्रेस ने जहां सात में छह उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. वहीं, बीजेपी ने चार नामों की घोषणा की है . सबसे दिलचस्प मुकाबला उत्तरी पूर्वी दिल्ली में देखने को मिलेगा

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
दिल्ली का उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट कांग्रेस-बीजेपी और आम आदमी पार्टी तीनों के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया है. इस सीट से जहां बीजेपी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को मैदान में उतारा है. तो वहीं, कांग्रेस ने भी अपने प्रदेश अध्यक्ष और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को टिकट दिया है. जबकि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने दिलीप पांडे को टिकट दिया है. मतलब, तीनों ने ही यूपी-बिहार के लोगों पर अपना दांव खेला है. साथ ही तीनों उम्मीदवार ब्राह्मण हैं. मतलब न क्षेत्रवाद, न जातिवाद अब सिर्फ विकासवाद की लड़ाई होगी. ऐसे में मौजूदा सांसद मनोज तिवारी की मुश्किलें बढ़ गई है .

कौन कहां से मैदान में..

कांग्रेस की जारी लिस्ट में पुरानी योद्धाओं पर दांव लगाया गया है. इस बार चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से शीला दीक्षित, ईस्ट दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली, नई दिल्ली से अजय माकन, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली (एससी) राजेश लिलोथिया और वेस्ट दिल्ली से महाबल मिश्रा मैदान में हैं. कांग्रेस ने अभी साउथ दिल्ली से अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है.

पिछले काफी दिनों से कांग्रेस के उम्मीदवारों पर मंथन चल रहा था. पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की अटकलें थीं, लेकिन बात नहीं बन सकी. कांग्रेस दिल्ली में 4-3 के फॉर्मूले पर अड़ी थी, तो वहीं AAP 5-2 के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी गठबंधन की बात कर रही थी.

बीजेपी भी जारी कर चुकी है लिस्ट

दिल्ली की लड़ाई अब जबरदस्त हो गई है, दिल्ली में बीजेपी भी अपने चार उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. बीजेपी की तरफ से नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी, वेस्ट दिल्ली से प्रवेश वर्मा, साउथ दिल्ली से रमेश बिधूड़ी और चांदनी चौक से डॉक्टर हर्षवर्धन मैदान में होंगे.

किसके बीच होगी जंग

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली – शीला दीक्षित बनाम मनोज तिवारी

वेस्ट दिल्ली – प्रवेश वर्मा बनाम महाबल मिश्रा

साउथ दिल्ली – रमेश बिधूड़ी बनाम अभी ऐलान नहीं हुआ है

चांदनी चौक – हर्षवर्धन बनाम जेपी अग्रवाल

आपको बता दें कि दिल्ली की सातों सीट पर 12 मई को मतदान होना है, नामांकन के लिए आखिरी तारीख 23 अप्रैल

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In नॅशनल न्यूज़

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…