बदमाशों ने पैक्स अध्यक्ष को गोली मारी

0

नालंदा जिला में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। अपराधियों के सामने पुलिस बौनी साबित हो रही है। हत्या और लूट की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा घटना हिलसा थाना के अकबरपुर गांव की है. जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े अकबरपुर पैक्स अध्यक्ष कृष्णनन्दन शर्मा को गोली मार दी। आनन फानन में उन्हें हिलसा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

बाजार से लौटते वक्त मारी गोली
बताया जा रहा है कि अकबरपुर के पैक्स अध्यक्ष कृष्णनंदन वर्मा सामान लाने के लिए हिलसा बाजार गए थे।शाम में हिलसा बाजार से जब घर लौट रहे थे तब घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें हिलसा अस्पताल में भर्ती कराया।

अस्पताल में गुल थी बिजली
पैक्स अध्यक्ष को जब हिलसा के अस्पताल में भर्ती कराया गया तो उस वक्त अस्पताल में बिजली गुल थी। जेनरेटर भी बंद थे। जिस वजह से पंखा भी नहीं चल रहा था। घायल पैक्स अध्यक्ष के परिजन हाथ से पंखा झल रहे थे। सवाल उठता है कि अस्पताल की गिनती इमरजेंसी सेवाओं में की जाती है। जहां चौबीसों घंटे बिजली मुहैया करायी जाती है। अगर किसी वजह से बिजली नहीं होती है तो जेनरेटर चलता है। लेकिन यहां तो जेनरेटर भी बंद पड़े थे। ऐसे में हिलसा एसडीओ,नालंदा के डीएम और नालंदा के सिविल सर्जन को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए

इसे भी पढ़िए- घोटालेबाज मुखिया और पंचायत सचिव पर केस दर्ज

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अन्य जिले

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…