जमशेदपुर से बिहारशरीफ आ रही बस पलटी, 2 महिलाओं की मौत, कई जख्मी

0

रविवार को जमशेदपुर से बिहारशरीफ आ रही शिव शक्ति ट्रैवल्स की बस पलट गई है. जिसमें 2 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

इसे भी पढ़िएदीपा हत्याकांड में पुलिस पर संगीन आरोप.. निकाला गया कैंडिल मार्च

कहां हुआ हादसा
हादसा नवादा जिले के रजौली-पटना-रांची रोड पर कारखुट घाटी के हुआ. रजौली के कारखुट घाटी स्थित पुरानी गांव के पास बस अनियंत्रित हो जाने के कारण पलट गई। शिव शक्ति ट्रैवल्स की बस शनिवार को देर शाम जमशेदपुर से बिहारशरीफ के लिए खुली थी ।

मृतकों की पहचान हुई
मृतकों की पहचान नालंदा के नूरसराय निवासी वीरेंद्र शर्मा की पत्नी कुसुम देवी और बिहारशरीफ के मुगलकुंआ निवासी मो. खुर्शीद की पत्नी रुकसाना खातून के रूप में हुई है। वहीं घायलों में बिहारशरीफ निवासी महेश प्रसाद, रामेश्वर महतो, आयुष कुमार, उर्मिला देवी, मनीष कुमार, मोहम्मद हजरत उद्दीन, संतोष कुमार पांडे, गुड्डी कुमारी, मो. शुजा शामिल हैं।

चश्मदीदों का क्या कहना है
वहीं पुरानी गांव के लोगों का कहना है कि जहां पर घटना हुई है वहां न तो तीखा मोड़ है और न ही किसी दूसरे वाहन से टक्कर हुई है। बस की रफ्तार काफी तेज थी और सड़क भी जर्जर है। आशंका है कि बस की रफ्तार तेज होने के कारण घटना हुई।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…