
एक और बम धमाके से बिहार दहल उठा है । अभी भागलपुर बम धमाके की आग शांत भी नहीं हुआ था कि राज्य में एक और धमाका हुआ है। जिसमें एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है । जबकि कई अन्य घायल हैं.
कहां हुआ है धमाका
बम धमाका गोपालगंज जिले के फलवरिया थाना क्षेत्र स्थित बथुआ बाजार में हुआ है । धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हैं।
इसे भी पढ़िए-बिहार में बम ब्लास्ट,12 की दर्दनाक मौत.. पीएम मोदी ने CM नीतीश को किया फोन
मौके पर पहुंची पुलिस
धमाके की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने धमाके वाली जगह की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है । साथ ही स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है ।
इसे भी पढ़िए- सहारा में पैसे निवेश करने वालों के लिए बड़ी ख़बर, 24 हजार करोड़ को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा आदेश
मृतक की पहचान हुई
आशंका जताई जा रही है कि ब्लास्ट पटाखा बनाने के दौरान हुआ है। मृतक की पहचान अलीम मियां के रूप में की गई। धमाके की आवाज से पूरा इलाका दहल गया है । मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
मामले की जानकारी मिलते ही गोपालगंज के एसपी समेत कई वरीय अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.