
नालंदा जिला में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जब दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने टक्कर हुई। जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई । जबकि दो बाइक सवार गंभीर रुप से जख्मी हैं। उन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मामला
मामला नालंदा जिला के सिलाव थाना क्षेत्र की है। हादसा चण्डी मऊ गांव के पास हुआ है। जहां दो मोटरसाइकिल में आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई । जबकि दो बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
इसे भी पढ़िए-नालंदा में 15 लाख के विदेशी शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार.. फिल्मी अंदाज में तस्करी
मृतक और घायलों की पहचान हुई
मृतक मोटरसाइकिल सवार की पहचान नालंदा जिला के राजगीर थाना क्षेत्र के बेलौर गांव के रहने वाले अर्जुन प्रसाद सिंह के 48 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार के रुप में हुई है। जबकि घायलों में से एक नवादा जिले के पकरीबारवां का रहने वाला सुमित कुमार है। वहीं दूसरा राजगीर के बेलौर गांव का रहने वाला बिट्टू कुमार है।
इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ में सघन चेकिंग अभियान.. पुलिस वाले और कर्मचारियों के भी कटे चालान
बिहारशरीफ से लौट रहे थे
मृतक सुनील कुमार के परिजनों के मुताबिक सुनील और बिट्टू बाइक पर सवार होकर बिहार शरीफ से अपने गांव लौट रहे थे । इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने उनकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी । जिससे बाइक पर सवार सभी लोग जख्मी हो गए । सभी जख्मी को इलाज के लिए सिलाव पीएचसी ले जाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया । रास्ते में सुनील की मौत हो गयी।