नवादा जिला की रहने वाली एक महिला का नालंदा में सड़क हादसे में मौत हो गई है । बताया जा रहा है कि महिला शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए आई थी। जहां हादसे में 26 साल की संगीता देवी की मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला
मामला नालंदा के हरनौत थाना क्षेत्र के बस्ती गांव की है। जहां तेज रफ्तार बाइक ने संगीता देवी को टक्कर मार दी। जिसके बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई।
पनकट्टी के दौरान हादसा
बताया जा रहा है कि संगीता अपनी बहन की शादी के लिए हरनौत के बस्ती गांव पहुंची थी। जहां पनकट्टी की रिवाज के लिए हरनौत रेलवे फाटक के पास आई थी। महिलाएं मंगल गीत गा रही थीं। इसी दौरान एक अनियंत्रित बाइक ने संगीता को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। आननफानन में परिजनों ने संगीता देवी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई।
इसे भी पढ़िए-बिहार सरकार की बड़ी कार्रवाई, 2 IPS,4 DSP, 3 CO समेत 18 अधिकारी सस्पेंड.. जानिए पूरा मामला
लोगों ने बाइक सवार को पकड़ा
हादसे के बाद लोगों ने बाइक सवार को पकड़ लिया। हालांकि बाइक सवार ने इलाज करवाने के खर्च उठाने की बात कही, जिसके बाद ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल सवार को छोड़ दिया। वो पास के ही एक गांव का रहने वाला था। हरनौत थानाध्यक्ष दयानंद शर्मा ने बताया कि बाइक सवार के विरुद्ध आवेदन मिला है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
मृतका की पहचान हुई
मृतक की पहचान नवादा जिला के पार नवादा के रहने वाले सुधीर कुमार की पत्नी संगीता देवी के रूप में की गई है। संगीता देवी अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए अपने मायके बस्ती गांव आई थी। संगीता अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गई हैं। जिसमें दो बेटी और एक बेटा है । तीनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मातक के बीच हुई शादी
संगीता की मौत के बाद भी घरवालों ने उसकी बहन रानी की शादी कराई। रानी की बारात पटना के दानापुर से आई थी। लेकिन घर में न तो बाजा बजा न हीं शहनाई । बस मातम के बीच शादी हो गई