स्मार्टसिटी परियोजना अब धीरे-धीरे धरातल पर उतरना शुरू हो गया है। बिहारशरीफ भी अब महानगरों की तरह स्मार्ट बनने लगा है। बिहारशरीफ के लोगों का बर्षों का इंतजार भी ख़त्म होने लगा है। क्योंकि शहर में पहली बार ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम की शुरुआत हुई है।
कहां हुई शुरुआत
बिहारशरीफ के अस्पताल मोड़ पर ट्रैफिक लाइट लगाया गया है। ताकि शहर में लगने वाले जाम से निजात मिल सके । यानि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके और शहर के लोगों को भी महानगर जैसी फीलिंग महसूस हो सके।
कब से कब तक चालू रहेगी ट्रैफिक लाइट
यातायात डीएसपी अरुण कुमार के मुताबिक ट्रैफिक लाइट सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक जलेगी। यानि 10 घंटे तक लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा। शाम 7 बजे के बाद ट्रैफिक सिस्टम को बंद कर दिया जाएगा।
अभी ट्रायल चल रहा है
डीएसपी अरुण कुमार के मुताबिक अभी ट्रायल चल रहा है। शुरुआती दौर में वाहनों के आवागमन को देखते हुए 107-120 सेकेंड तक स्टॉप लाइट रखा गया है। सभी मार्ग के लिए स्टॉप और गो लाइट के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है। अभी 10 दिन तक इसी समय के अनुसार ट्रैफिक नियम चलेगा। बाद में जरूरत के मुताबिक इसमें सुधार किया जा सकता है।
इसे भी पढ़िए-जमीन के नाम पर ठगी करने वाला बिहारशरीफ से गिरफ्तार.. जानिए पूरा मामला
सभी को करना होगा पालन
ट्रैफिक कन्ट्रोल सिस्टम लागू होने के बाद आम से खास लोग भी ट्रैफिक नियमों का पालन करते दिखे। जिला सत्र न्यायधीश, डीएम, एसपी, जू-सफारी के निदेशक सभी अधिकारियों ने ट्रैफिक सिग्नल का पालन किया।
पुलिस को छूटे पसीने
ट्रैफिक नियम पालन कराने में यातायात पुलिस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । ट्रैफिक लाइट पर कोई ध्यान नहीं दे रहा था। आम दिनों की तरह ही लोग आ जा रहे थे । लेकिन चौराहा के चारों तरफ ट्रैफिक पुलिस की तैनाती कर दी गई थी।
इसे भी पढ़िए-स्पेन की कंपनी बिहारशरीफ को बनाएगी स्मार्टसिटी !
धीरे-धीरे लोग समझने लगे
यातायात डीएसपी खुद मोर्चा संभाले हुए थे । इस दौरान वाहनों को स्टॉप और गो का लाइट जलने के बाद ही आने-जाने दिया जा रहा था। धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो गई और लोग यातायात नियमों को समझने लगे। ट्रैफिक लाइट का संकेत मिलने के बाद ही लोग आने-जाने लगे। खासकर पैदल चलने वाले लोगों से ज्यादा परेशानी हुई।