टीचर से ढाई लाख रुपए की लूट

0

नालंदा जिला में छिन्नैती की वारदात में कमी नहीं आ रही है। बैंक से पैसा निकासी कर स्कूटी से घर जा रहे एक रिटायर्ड शिक्षक से बाइक सवार बदमाशों ने ढाई लाख रुपया लूटकर फरार हो गया। वारदात हिलसा थाना क्षेत्र के लहड़ाडाक के पास घटी। 

क्या है पूरा मामला 
हिलसा थाना क्षेत्र के कुर्मिया बिगहा गांव के रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक ब्रह्मदेव प्रसाद हिलसा शहर के योगीपुर मोड़ स्थित एसबीआई से ढाई लाख रुपया निकासी कर अपने नाती सोनू के साथ स्कूटी से घर जा रहे थे कि हिलसा -नूरसराय मुख्य मार्ग स्थित लहड़ाडाक के पास पीछे से आ रही एक बाइक ने स्कूटी में धक्का मारकर गिरा दिया। जिसमें शिक्षक और उनके नाती कुछ संभल पाते कि उसके पहले बाइक पर सवार दो की संख्या में बदमाश रुपया भरा थैला झपटकर फरार हो गया।

इसे भी पढ़िए-गोलियों की आवाज से दहल उठा बिहारशरीफ का खंदकपर

इसमें शिक्षक गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। जबकि साथ मे बैठा उनका नाती सोनू भी चोटिल हो गया। हाथ से रुपया भरा थैला जाते ही शोर मचाना शुरू किया। तब तक बदमाश काफी दूर निकल गए थे। पीड़ित शिक्षक ने घटना की सूचना हिलसा थाने को दी है। थानाध्यक्ष प्रेम राज चौहान घटनास्थल पर पहुंचे और नाकेबंदी कर वाहनो की संघन चेकिंग करना शुरू किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि रिटायर्ड शिक्षक के शिकायत पर मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है तथा बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंघालने का प्रयास किया जा रहा है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In हिलसा

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…