नालंदा की चैंपियन बेटी का बिहारशरीफ में ‘शाही’ स्वागत

0

नालंदा की चैंपियन बेटी श्वेता शाही का बिहार शरीफ में भव्य स्वागत किया गया. नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बिहारशरीफ में उनका स्वागत किया।

दुनिया में रौशन किया जिला का नाम
नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि नालंदा की बेटी ने देश ही नहीं दुनिया में जिला का नाम रौशन किया है। इस मौके पर वो जिलावासियों की ओर से श्वेता शाही को बधाई देते हैं. साथ ही जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने रग्बी को बढ़ावा देने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने संसद में भी आवाज उठाया था . राज्य सरकार और केंद्र सरकार खेल को बढ़ावा देने के कई कदम उठाया है. इतना ही नहीं उन्होंने मांग की सरकार को क्रिकेट की तरह रग्बी को भी बढ़ावा देना चाहिए

देश के लिए मेडल जीतना गौरव की बात
वहीं, एशियन रग्बी सेवन टूर्नामेंट में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाली नालंदा की बेटी श्वेता शाही ने जीत पर खुशी जताई और कहा कि जब देश के लिए कोई मेडल जीतती हैं तो बहुत खुशी होती है

एशियन रग्बी सेवन में दिलाया सिल्वर मेडल
आपको बता दें कि इंडोनेशिया के जकार्ता में एशियन रग्बी सेवन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें फिलीपिंस को हराकर भारत ने सिल्वर मेडल जीता था। नालंदा की श्वेता शाही और बाढ़ की स्वीटी कुमारी इस टीम का हिस्सा थी. मुकाबले में बाढ़ की स्वीटी कुमारी ने टीम के 40 अंक अर्जित किए थे तो वहीं श्वेता ने भी 5 अंक हासिल की थी

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खेल

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…