दर्दनाक हादसा, ऑटो पर पलटा बालू से लदा ट्रक.. 5 की मौत, कई घायल

0

कहा जाता है ना कि मौत को आना होता है तो किसी बहाने से आ जाती है। जन्मदिन का मौका हो और पूरा परिवार
जन्मदिन मनाने के लिए मंदिर जा रहा हो और रास्ते में मौत आ जाए तो उसे क्या कहेंगे। ऐसा ही एक मामला सामने आया है । जिसमें
5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाकी पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है ।

कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि सुजीत नाम के एक बच्चे का जन्मदिन था। सारा परिवार शिवचर्चा कराने के लिए ऑटो से देवी मंदिर जा रहा था। सारे लोग मंदिर के पास पहुंच गए थे। ऑटो वाले ने बोला अभी बैठे रहो पहले ऑटो को मोड़ लेते हैं। तब तक पीछे से एक तेज रफ्तार बालू से लदा ट्रक आ रहा था। इस बीच बाइक सवार बीच में आ गया। जिसे बचाने के चक्कर बालू से लदा ट्रक ऑटो पर पलट गया। फिर क्या था चीख पुकार मच गई

कहां हुआ हादसा
हादसा मोतिहारी जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके NH 28 पर बैरिया में देवी मंदिर के पास हुआ है । मृतकों में आठ साल का बच्चा भी शामिल है । जिसका जन्मदिन था । इसके अलावा तीन चार महिलाएं हेमंती देवी (50), किरण देवी (37), रेखा देवी (50) और उमा देवी (52) शामिल हैं।

क्रेन की मदद से निकाला
हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत मुफ्फसिल थाना पुलिस को दी। जिसके बाद आनन-फानन पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोग की मदद से राहत बचाव में जुट गई। ट्रक के नीचे फंसे ऑटो में से लोगों को निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई। काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से ऑटो से ट्रक को हटाया गया।

अस्पताल में भर्ती कराया
सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां पांच लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । बाकी पांच लोगों की हालत गंभीर है उनका इलाज चल रहा है। घायलों में तीन महिला और एक युवक के अलावा ऑटो का ड्राइवर भी शामिल है

 

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…