कोहरे और रफ्तार की कॉकटेल ने तीन पुलिसवालों की जान ले ली। जबकि दो की हालत गंभीर है। कोहरे की वजह से तेज रफ्तार हाइवा पुलिस की जिप्सी पर पलट गई। जिसके बाद जिप्सी में आग लग गई। जिसमें तीन पुलिसवाले जिंदा जल गए। जबकि दो पुलिसवालों की हालत गंभीर है।
कहां हुआ हादसा
हादसा राजधानी पटना में बेऊर मोड़ के पास हुआ है । जहां गर्दनीबाग पुलिस की गश्ती गाड़ी सड़क किनारे खड़ी थी। सुबह के करीब 5 बज रहे थे। इस दौरान कुहासा भी काफी था। इसी दौरान अचानक गिट्टी लोड कर तेज स्पीड में आ रहा हाईवा जिप्सी पर पलट गया।
जिप्सी में आग लगी
गिट्टी लोडेड ट्रक के जिप्सी पर पलटते ही पुलिस वाहन में आग लग गई। इस दौरान तेज विस्फोट हुआ, जिसमें जिप्सी में बैठे 5 पुलिसकर्मी झुलस गए। विस्फोट की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे। तब तक 3 जवानों की मौत हो गई। दो जवानों को आननफानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
इसे भी पढ़िए-नालंदा में डॉक्टर,नर्स और लैब टेक्निशियन समेत 24 लोग कोरोना संक्रमित.. जानिए पूरा मामला
मृतकों में कौन कौन
हादसे में जिन तीन पुलिसवालों की मौत हुई है ये तीनों होमगार्ड के जवान थे और तीनों जिप्सी में पीछे की सीट पर बैठे थे। मृतकों की पहचान पुखराज कुमार, प्रभु कुमार और सियाराम शरण के रूप में हुई।
सब इंस्पेक्टर घायल
घायल पुलिसवालों में एक सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही है । घायल सब इंस्पेक्टर का नाम सियाराम पासवान है । सिपाही ड्राइविंग सीट पर बैठा था, जबकि सब इंस्पेक्टर ड्राइविंग सीट के बगल में बैठे थे।
कोहरे की वजह से हादसा
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवा काफी तेज रफ्तार में था और घने कोहरे की वजह से सामने खड़ी पुलिस की जिप्सी नहीं दिखी और अनियंत्रित होकर पलट गया। विस्फोट इतना तेज था कि करीब 500 मीटर तक इसकी गूंज सुनाई दी। आशंका जताई जा रही है कि जिप्सी के फ्यूल टैंक में आग लगने के कारण यह विस्फोट हुआ।
ट्रक फरार हो गया
हादसे के बाद हाईवा ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस CCTV फुटेज भी खंगाल रही है। आसपास के लोगों से भी जानकारी ली जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।