बिहारशरीफ नगर निगम के परिसीमन का आदेश.. 5 नए वार्डों का गठन?

0

बिहारशरीफ नगर निगम के परिसीमन का रास्ता साफ हो गया है। बिहारशरीफ नगर निगम के परिसीमन का आदेश दे दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि परिसीमन के बाद बिहारशरीफ नगर निगम में वार्डों की संख्या बढ़कर 51 हो जाएगी ।

2 जून तक पूरा करने के आदेश
बिहारशरीफ नगर निगम के परिसीमन की प्रक्रिया 13 अप्रैल से शुरू हो गई है और इसे 2 जून तक पूरा करने का आदेश जारी किया गया है। जिसमें सभी वार्डों की चौहद्दी का निर्धारण किया जाएगा । जुलाई के अंतिम सप्ताह तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने की संभावना जताई जा रही है।

इसे भी पढ़िए-विधानसभा में उठा नालंदा में अतिक्रमण का मुद्दा.. डिप्टी सीएम बोले-चलेगा बुलडोजर!

पांच वार्ड बढ़ेंगे ?
बिहारशरीफ नगर निगम में क्षेत्र विस्तार होने के बाद 5 वार्ड बढ़ने की संभावना है। इस अनुसार नगर निगम में वार्डों की संख्या 46 से बढ़कर 51 होने की संभावना है। माना जा रहा है कि सीमावर्ती वार्डों में काट-छाट करने की संभावना ज्यादा है। क्योंकि उत्तर-पश्चिम या पुरब-उत्तर से वार्ड शुरुआत होना है।

इसे भी पढ़िए-बिहार में बीएड(B.Ed) एडमिशन की तारीख की घोषणा.. जानिए कब से भरे जाएंगे फॉर्म

कितने गांव बढ़े
आपको बता दें कि बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के विस्तार के बाद 36 गांव और मुहल्लों को नगर निगम में शामिल किया गया है। जिसके बाद नगर निगम की आबादी साल 2011 के जनगणना के अनुसार करीब 1 लाख बढ़ने की उम्मीद है। सोचिए की 2021 की जनगणना के मुताबिक करीब 3 लाख आबादी बढ़ गई होगी । क्योंकि क्षेत्र का विस्तार बाहरी इलाकों में ज्यादा हुआ है ।

महत्वपूर्ण तारीखें
13-27 अप्रैल- वार्ड परिसीमन का काम
28 अप्रैल- गठित वार्डो के प्रारूप का प्रकाशन
28 अप्रैल से 11 मई तक- दावा आपत्ति ली जाएगी
30 अप्रैल से 20 मई तक- आपत्तियों का निष्पादन
21-27 मई- प्रमंडलीय आयुक्त का अनुमोदन
30 मई- गठित वार्डो का जिला गजट में शामिल किया जाएगा
2 जून- वार्ड सूची और मानचित्र प्राप्त करने की तिथि

इसे भी पढ़िए-रेलमंत्री ध्यान दें.. बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर कभी हो सकता है बड़ा हादसा

कब होंगे नगर निगम के चुनाव
माना जा रहा है कि है 2 जून तक परिसीमन का काम पूरा हो जाएगा । इसके बाद चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक जुलाई के अंतिम सप्ताह तक बिहारशरीफ नगर निगम में मेयर,उपमेयर, वार्ड पार्षद आदि के चुनाव संभव हैं।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In काम की बात

Leave a Reply

Check Also

बुरी ख़बर- लोक गायिका शारदा सिन्हा नहीं रहीं.. दें श्रद्धांजलि

बेहद बुरी खबर आपको देने जा रहा हूं.. खबर लिखते वक्त हाथ हिल रहा है.. दिल कचोट रहा है क्यों…