बिहार में एक बार फिर अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है.. ताजा मामला मुखिया के मर्डर का है.. बताया जा रहा है कि रंगदारी नहीं देने पर मुखिया की हत्या कर दी गई है.. मुखिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई.. जिसमें मुखिया को 4 गोली लगी.. जिससे मौके पर ही मौत हो गई..
3 दिन पहले मांगी गई थी रंगदारी
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने मुखिया दिलीप कुमार से 3 दिन पहले रंगदारी मांगी थी.. जिसके बाद दिलीप कुमार ने इसकी शिकायत थानाध्यक्ष की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद मुखिया की हत्या हो गई। वहीं, थानाध्यक्ष का कहना है कि मुखिया ने उनसे मौखिक शिकायत की थी। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
क्या है मामला
मामला मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र की है.. जहां के दीनापट्टी सखुआ पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार की दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.. बताया जा रहा कि दो लोग दिलीप को घर से बुलाकर ले गए। तिलकौरा-सखुवा पुल के बीच नहर पर मुखिया के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
इसे भी पढ़िए-शराब पीते जेडीयू के बड़े नेता गिरफ्तार.. पकड़े जाने पर दिखाने लगे धौंस
हथियार लहराते भागे निकले बदमाश
गोली की आवाज सुनकर जब गांव वाले घटनास्थल की तरफ दौड़े, तब तक बाइक सवार दोनों अपराधी हथियार लहराते भाग निकले। घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा..नाराज लोगों ने शव को तिलकोरा नहर से उठाकर सड़क पर रख दिया।
रेलवे ट्रैक और हाइवे जाम किया
गुस्साए लोगों ने करीब एक घंटे तक NH-107 पर जाम किया। साथ ही रेलवे ट्रैक को भी जाम कर दिया। जिससे दीनापट्टी हॉल्ट पर सहरसा से कोलकाता जा रही हाटे-बाजारे एक्सप्रेस आधे घंटे तक रुकी रही।
थानाध्यक्ष के तबादले की मांग
नाराज लोगों ने एसपी के सामने दो मांग रखी। पहली मांग 24 घंटे के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी हो और दूसरी मांग मुरलीगंज के थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल का ट्रांसफर किया जाए। जिसपर एसपी राजेश कुमार ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई होगी और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा