बिहार में चलती बस में अचानक लगने से अफरातफरी मच गया। बस में भीषण आग लगने से बस ड्राइवर बुरी तरह झुलस गया है. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया और पूरी बस धू धू कर जल गई.
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हादसा
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि यात्रियों को उतारने के बाद बस को खाली जगह पर लगाने के क्रम में तार से संपर्क हुआ। अचानक ही बस में आग पकड़ गयी और देखते ही देखते आग की तेज लपटों ने बस को अपने आगोश में ले लिया.
इसे भी पढ़िए-नालंदा में चला बुलडोज़र, कई घर समेत अवैध निर्माण गिराए गए
कहां से कहां जा रही थी बस
बस हाजीपुर से पटना आयी थी। बस से यात्रियों को उतारकर खाली जगह पर लगाया गया था. बस धू-धू कर जलने लगी. इस घटना में बस का चालक बुरी तरह झुलस गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां भर्ती करने के बाद चालक का इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़िए-गर्लफ्रेंड और ब्यॉयफ्रेंड में वीडियो कॉल फोन पर हुआ झगड़ा.. एक ने फांसी तो दूसरे ने कूदकर दी जान
दमकल की गाड़ी ने आग बुझायी
बस में आग की जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. दो दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गये. आग लगने की वजह अभी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि हाइटेंशन तार की चपेट में आने से ये घटना घटी है.