बिहार में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला.. तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने 8 लोगों को रौंद डाला.. जिसमें 7 लड़कियां हैं.. सभी सातों लड़कियां पढ़ाई करने के लिए कोचिंग जा रही थी.. हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.. घायल सभी 8 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है ।
CCTV में क्या है?
दर्दनाक हादसे की पूरी कहानी वहां लगे CCTV में कैद हो गई है.. CCTV में साफ दिख रहा है कि साइकिल से कोचिंग जा रही हैं.. तभी पीछे से तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी आई.. और सबसे पहले पीछे चल रही छात्रा की साइकिल को उड़ाता है.. जिसके बाद छात्रा बोलेरो की बोनेट पर गिर जाती है। बोलेरो का ड्राइवर उसे 20 फीट तक घसीटते हुए आगे चल रही छात्राओं को भी रौंदते हुए निकल जाता है..
चपेट में एक पैदल यात्री भी
बोलेरो की चपेट में सिर्फ 7 छात्राएं ही नहीं एक पैदल यात्री भी आ गया.. वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर पैदल जा रहा एक शख्स भी बोलेरो की चपेट में आ गया.. घायल शख्स की पहचान 40 साल के बृजेश पटेल के रुप में हुई है ।
सभी छात्राओं की पहचान हुई
घायल सभी छात्रा 10वीं क्लास की स्टूडेंट है और पढ़ाई के लिए कोचिंग जा रही थी.. घायल सभी छात्राओं की उम्र 15 साल है। घायलों में हरेंद्र यादव की बेटी पूजा कुमारी, संजय महतो की बेटी ममता कुमारी, हीरालाल शर्मा की बेटी अंजली कुमारी, छोटे लाल महतो की बेटी अंतिमा कुमारी, शत्रुघ्न प्रसाद की बेटी संध्या कुमारी, ध्रुव प्रसाद की बेटी
बारात से लौट रहा था बोलेरो
बोलेरो का ड्राइवर जुबैद मियां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.. और उसे जेल भेज दिया गया है.. बताया जा रहा है कि वो बारात लेकर सुगौली गया था। बारात को छोड़कर लौटते वक्त ये हादसा हुआ। बोलेरो के फ्रंट ग्लास पर दूल्हा-दुल्हन के नाम वाली पैम्प्लेट लगी हुई थी। हादसे के वक्त बोलेरो में ड्राइवर के अलावा कोई और नहीं था।
कहां हुआ हादसा
हादसा पश्चिमी चम्पारण के लौरया थाना इलाके में हुई है.. जिस रोड पर हादसा हुआ है वो लौरिया-बेतिया मेन रोड एनएच 727 है.. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लड़कियों को प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेतिया के GMCH रेफर कर दिया है। पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है ।