
समाज में गुरु का स्थान भगवान से भी ऊपर रखा जाता है.. तभी तो कहा जाता है कि गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागूं पायं.. बलिहारी गुरु आपकी..गोविंद दीयो बताए.. मतलब ये है कि जब गुरु और भगवान दोनों एक साथ खड़े हैं तो पहले किसी प्रणाम किया जाए.. तो कहा गया है कि गुरु को.. क्योंकि वो गुरु ही है.. जिसने भगवान के बारे में बताया और समझाया.. इसलिए गुरु का स्थान भगवान से ऊपर होता है..
लेकिन कलयुग में ये रिश्ते तार-तार हो रहे हैं.. कलियुगी गुरु अपनी छात्रा को पढ़ाने की जगह उसके साथ रंगरेलियां मना रहा है.. भोली भाली और कम उम्र की लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर हवस का शिकार बनाता है.. ऐसे ही एक कोचिंग संचालक धीरज हैवान निकला
कोचिंग संचालक ने किया रेप
इंटर की छात्रा पढ़ाई के लिए रिजोंश कोचिंग सेंटर जाती थी.. कोचिंग संचालक का नाम धीरज है.. जो छात्रा को पढ़ाता था.. लेकिन उसने छात्रा के साथ रेप किया.. जिसके बाद छात्रा ने सुसाइड कर लिया.. मरने से पहले उसने अपने मम्मी पापा के नाम सुसाइड नोट छोड़ा है..
सुसाइड नोट में क्या लिखा
इंटर की छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा है कि .. मां पापा मुझे माफ कर दीजिएगा, मम्मी हम जा रहे हैं, इस दुनिया से अब बर्दाश्त नहीं हो रहा है, हम बहुत थक गए हैं, बहुत चीज खो दिया है। इस लिए मरने जा रही हूं, मेरे मरने के बाद धीरज को नहीं छोड़िएगा, धीरज मेरे साथ पहले जबरदस्ती किया, मेरा रेप किया इसलिए हम उससे शादी करना चाहते थे जब मैं शादी के लिए बोली तो इनकार कर गया। हम किसी और को धोखा नहीं देना चाहते हैं। मम्मी हम आपसे प्यार करते हैं, पापा से नजरें नहीं मिला पा रहे’
मृतका ने बताई घटना
लड़की के पिता के मुताबिक, सुसाइड से एक दिन पहले उसकी बेटी ने बताया कि वह जिस धीरज सर से पढ़ने जाती थी, उसने उसके साथ रेप किया। लड़की ने जब शादी की बात की तो धीरज ने मना कर दिया। धीरज ने फोन पर उसकी बेटी को धमकी दिया कि 24 घंटे के अंदर उसका अपहरण कर हत्या कर देंगे।
कहां का है मामला
मामला पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र की है.. जहां नदी में कूदकर छात्रा ने खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि छात्रा गुरूवार की शाम अपने घर से टेंपो से निकली थी और बारा घाट पुल पर पहुंची, जहां उसने पुल से नदी में छलांग लगा दी। कुछ राहगीरों ने देखा तो शोर मचाया। जिसके बाद चकिया सीओ ने एसडीआरएफ की टीम बुलाकर करीब तीन से चार घंटे नदी में तलाश कराई, लेकिन कहीं उसका पता नहीं चल पाया।
टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज
वहीं, छात्रा के पिता की शिकायत पर कोचिंग संचालक धीरज सहित चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उधर,कोचिंग संचालक कोचिंग में ताला लगाकर फरार हो गया.. उसका कही पता नहीं चल रहा है।