
बिहारशरीफ में एक युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गया है। जिसमें दिख रहा है कि युवक फोन पर बात कर रहा है तभी एक बदमाश ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी।
क्या है मामला
मामला लहेरी थाना क्षेत्र स्थित शिवपुरी मोहल्ले की है। जहां सड़क किनारे फोन पर बात करते हुए जा रहे एक युवक की बदमाश ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने के बाद बदमाश भाग निकले। पूरी घटना मौके पर लगे CCTV में कैद हो गई है। वारदात शुक्रवार की रात हुई।
गोली आवाज सुनकर जुटे लोग
बताया जा रहा है कि युवक फोन पर बात कर रहा था और इसी बीच किनारे से आए एक बदमाश उसके बिल्कुल पास पहुंचा और सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही युवक जमीन पर गिर गया । गोली चलने की आवाज सुन कर आसपास के लोग वहां पहुंचे।
इसे भी पढ़िए- डॉक्टर की हैवानियत.. बीवी को दोस्त के सोने के लिए कहता.. इनकार करने पर ब्लेड से काटा
मृतक की पहचान हुई
मृतक की पहचान मुरारपुर मोहल्ला के रहने वाले दिनेश प्रसाद के बेटे छोटू कुमार के रूप में की गई है। छोटू की उम्र महज 22 साल थी । गोली छोटू के सिर के पीछे लगी थी
आरोपी की तलाश जारी
सदर डीएसपी डॉ. शिवली नोमानी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि आपसी विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है। इधर, CCTV में साफ तौर पर दिख रहा है कि युवक मोबाइल से सड़क पर बात कर रहा था, तभी एक बदमाश उसके नजदीक आता है और उसके सिर में गोली मार भाग निकलता है। युवक वहीं लथपथ हो गिर पड़ता है।