बिहार विधानसभा में निकली बंपर वैकेंसी, इंटर से स्नातक वाले करें अप्लाई

0

अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। बिहार विधान सभा में आठ श्रेणियों के 101 पदों के लिए वैकेंसी निकली है। इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर रखी गई है। यानि आप 31 अक्टूबर तक फार्म भर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन
आवेदन के लिए आपको बिहार विधान सभा की वेबसाइट www.vidhansabha.bih.nic.in पर जाना होगा। जहां अप्लाई के ऑपशन पर आपको क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। इस दौरान अपनी शैक्षणिक योग्यता ध्यान से भरें। क्योंकि अलग-अलग पोस्ट के लिए आपको अलग-अलग फॉर्म नहीं भरने होंगे। एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद शैक्षिणक योग्यता के मुताबिक आप एक से अधिक पद के लिए आप योग्य हो जाएंगे।

किन पदों के लिए कितनी वैकेंसी
सहायक- 54 पद
पुस्तकालय सहायक- 10 पद
उर्दू सहायक- 02 पद
उर्दू अनुवादक- 02 पद
अंग्रेजी-हिंदी अनुवादक -02 पद
जूनियर क्लर्क- 17 पद
रिसर्च असिस्टेंट- 02 पद
असिस्टेंट केयरटेकर-06

नियम के मुताबिक मिलेगा आरक्षण
ऑनलाइन आवेदन पत्र में दिए आरक्षण बॉक्स में दावा नहीं करने पर अभ्यर्थी इसके लाभ से वंचित हो जाएंगे। आवेदन में भरा गया स्थायी पता ही आरक्षण प्रयोजन के लिए मान्य होगा।

आयुसीमा
कनीय लिपिक के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 साल होना चाहिए। जबकि बाकी पदों के लिए न्यूनतम आयु 21 साल निर्धारित की गई है। सभी पदों के लिए सामान्य पुरुष की अधिकतम आयु 37 वर्ष, सामान्य महिला, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष व महिला के लिए 40 साल तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थी के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित है।

किस पद के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता
सहायक- सहायक पद के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक होना चाहिए
पुस्तकालय सहायक- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक के साथ साथ लाइब्रेबी साइंस में भी स्नातक होना चाहिए
उर्दू सहायक- अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से उर्दू में स्नातक होना चाहिए
उर्दू अनुवादक- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से हिंदी या उर्दू में स्नातक होना चाहिए
अंग्रेजी-हिंदी अनुवादक -मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से हिंदी या अंग्रेजी में स्नातक होना चाहिए
रिसर्च असिस्टेंट- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लाइब्रेबी साइंस में भी स्नातक होना चाहिए
असिस्टेंट केयरटेकर-अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक होना चाहिए
जूनियर क्लर्क -अभ्यर्थी को इंटरमीडिएट यानि 10+2 होना चाहिए

परीक्षा शुल्क
एससी-एसटी तथा महिला उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये ऑनलाइन जमा करने होंगे। जबकि सामान्य और दूसरी कोटि के अभ्यर्थियों को 400 रुपये ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा। एक से अधिक श्रेणी में आवेदन करने के लिए अलग-अलग शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

दो चरणों में होगी परीक्षा
कनीय लिपिक पद को छोड़कर सभी सातों श्रेणी में कंप्यूटर आधारित प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसमें बहुविकल्पीय 100 प्रश्नों का जवाब अभ्यर्थियों को देना होगा। सही जवाब के लिए चार तथा गलत अंक के लिए एक निगेटिव अंक निर्धारित होगा।

कितना होगा क्वालीफाई मार्क्स

पीटी में सामान्य अध्ययन से 40, सामान्य विज्ञान एवं गणित से 30 तथा मानसिक जांच एवं तार्किक विचार से 30 प्रश्न होंगे। इसमें सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी 40 फीसदी, पिछड़ा वर्ग के 36.5 फीसदी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 34 फीसदी तथा एससी-एसटी एवं दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थी 32 फीसदी अंक प्राप्त करने पर मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई करेंगे। मुख्य परीक्षा में वर्णनात्मक जवाब देने होंगे।

कनीय लिपिक के लिए अलग एग्जाम

कनीय लिपिक के लिए भी कंप्यूटर आधारित वस्तुनिष्ठ के साथ-साथ हिंदी और अंग्रेजी टंकण की परीक्षा होगी। प्रश्न मैट्रिक स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…