नालंदा जिला में सड़क हादसे में एक IT सहायक सुनील कुमार की मौत हो गई। जबकि डाटा एंट्री ऑपरेटर राजीव कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। हादसे के बाद ड्राइवर बस लेकर फरार हो गया।
कहां हुआ हादसा
हादसा हिलसा थाना क्षेत्र के नूरसराय-हिलसा पथ पर मिल्कीपर गांव के पास है। बताया जा रहा है कि दोनों स्कूटी पर सवार होकर हिलसा जा रहे थे। लेकिन टेढ़की पुल के पास पहुंचते ही बस ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों गाड़ी समेत सड़क पर जा गिरे। जिसमें IT सहायक सुनील को मौत हो गई
मृतक और घायल की पहचान हुई
मृतक की पहचान सुनील कुमार के रूप में की गई है। वे थरथरी ब्लॉक ऑफिस के IT सहायक के पद पर तैनात और वे गया के रहने वाले थे। वो दिव्यांग थे। घायल की पहचान राजीव कुमार के रुप में हुई है । वे डाटा एंट्री ऑपरेटर हैं।
वैक्सीनेशन को लेकर जागरुकता अभियान
बताया गया कि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था। इसके लिए ऑफिस से अपना काम कर हिलसा लौटने के क्रम में यह हादसा हुआ।