बिहार में कई IAS अफसरों का तबादला, 13 जिलों के DM बदले गए

0

बिहार में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। 13 जिलों के डीएम बदले गए हैं। जिन जिलों के डीएम बदले गए हैं उसमें नवादा, शेखपुरा, भोजपुर, अररिया, मधुबनी, किशनगंज, बेगूसराय,वैशाली, पूर्णिया, जहानाबाद, बांका और शिवहर शामिल है।

शेखपुरा के डीएम का तबादला
शेखपुरा की डीएम इनायत खान (IAS INAYAT KHAN) का तबादला कर दिया गया है। उन्हें अररिया का नया डीएम( ARARIA DM) बनाया गया है । उनकी जगह सावन कुमार ( IAS SAWAN KUMAR) को शेखपुरा का नया जिलाधिकारी ( SHEIKHPURA DM) बनाया गया है।

नवादा,वैशाली के डीएम का तबादला
नवादा के डीएम का भी तबादला कर दिया गया है ।नवादा के जिलाधिकारी यशपाल मीणा ( IAS YASHPAL MEENA) का तबादला कर दिया गया है। यशपाल मीणा को वैशाली का नया डीएम (VAISHALI DM) बनाया गया है। उनकी जगह पर वैशाली की डीएम उदिता सिंह (UDITA SINGH) को नवादा का नया जिलाधिकारी (NAWADA DM) बनाया गया है ।

जहानाबाद के नए डीएम कौन
जहानाबाद के जिलाधिकारी हिमांशु कुमार राय (IAS HIMANSHU KUMAR RAI)  का तबादला कर दिया गया है । उन्हें पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग पटना में को अपर सचिव बनाया गया है । उनकी जगह रिचि पांडेय (IAS RICHI PANDEY) को जहानाबाद का नया डीएम (JEHANABAD DM) बनाया गया है। रिचि पांडे अभी पटना में डीडीसी के पद पर तैनात थीं

पूर्णिया के नए डीएम
पूर्णिया जिले के डीएम भी बदले गए हैं। सुहर्ष भगत (IAS SUHARSH BHAGAT) को पूर्णिया का नया डीएम बनाया गया है। वहीं, पूर्णिया के डीएम(PURNIA DM) राहुल कुमार को बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन सोसाइटी का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है.

अंशुल को बांका की जिम्मेदारी
अंशुल कुमार(IAS ANSHUL KUMAR) को बांका का नया डीएम(BANKA DM) बनाया गया है । अंशुल कुमार भूतत्व विभाग और खान में संयुक्त सचिव पद पर कार्यरत थे। जबकि बांका के डीएम सुहर्ष भगत को पूर्णिया का डीएम बना दिया गया है

मधुबनी के डीएम बदले गए
मधुबनी के डीएम का तबादला कर दिया गया है । अरविंद कुमार वर्मा(IAS ARVIND KUMAR VERMA) को मधुबनी का नया डीएम(MADHUBANI DM) बनाया गया. जबकि मधुबनी के डीएम अमित कुमार को पटना में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में निदेशक बनाया गया है।

बेगूसराय के डीएम का तबादला
बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा का तबादला कर दिया गया है। उन्हें मधुबनी का नया डीएम बनाया बनाया है। अरविंद कुमार वर्मा की जगह रोशन कुशवाहा(IAS ROSHAN KUSHWAHA) को बेगूसराय का नया डीएम(BEGUSARAI DM) बनाया गया है । रोशन कुशवाहा अभी भोजपुर के डीएम थे

भोजपुर के नए डीएम
भोजपुर के डीएम रोशन कुशवाहा का तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह समाज कल्याण के निदेशक राजकुमार को भोजपुर के नया डीएम (BHOJPUR DM) बनाया गया है। जबकि रोशन कुशवाहा को बेगूसराय के डीएम की जिम्मेदारी दी गई है ।

किशनगंज के डीएम का तबादला
किशनगंज के डीएम आदित्य प्रकाश का तबादला कर दिया गया है । उन्हें कृषि विभाग का निदेशक बनाया गया है। उनकी जगह श्रीकांत शास्त्री (IAS SRIKANT SHASTRI) को किशनगंज का नया डीएम(KISHANGANJ DM) बनाया गया है। वे अभी राज्य परियोजना में निदेशक के पद पर तैनात थे।

अररिया के डीएम का तबादला
अररिया के डीएम (ARARIA DM) प्रशांत कुमार( IAS PRASHANT KUMAR) का तबादला कर दिया गया है। प्रशांत कुमार को समाज कल्याण विभाग पटना में निदेशक बनाया गया है । उनकी जगह शेखपुरा की डीएम इनायत खान को अररिया का नया डीएम बनाया गया है

शिवहर के नए जिलाधिकारी
शिवहर के जिलाधिकारी सज्जन आर का भी तबादला कर दिया गया है। उन्हें शिक्षा विभाग पटना में संयुक्त सचिव बनाया गया है। उनकी जगह मुकुल कुमार गुप्ता को शिवहर का नया डीएम बनाया गया है। मुकुल गुप्ता अभी नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात थे

सीतामढ़ी के डीएम बदले गए
सीतामढ़ी के जिलाधिकारी (SITAMARHI DM)सुनील कुमार यादव  (IAS SUNIL YADAV) का तबादला कर दिया गया है। उन्हें नगर विकास एवं आवास विभाग पटना में अपर सचिव बनाया गया है। उनकी जगह मनेश कुमार मीणा को सीतामढ़ी का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। मनेश कुमार मीणा अभी जेल आईजी के पद पर कार्यरत थे

और कौन क्या बने

– देवेश सेहरा को आईजी जेल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
– विनोद सिंह गुंज्याल को छात्र एवं युवा कल्याण का निदेशक
– प्रभाकर- नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के निदेशक बने
– बैजनाथ यादव निदेशक अर्थ एवं सांख्यिकी का तबादला निबंधक सहयोग समितियां के पद पर किया गया है।
– बी कार्तिकेय धनजी को ग्रामीण विकास एवं लोक प्रशासन संस्थान के ओएसडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
-कंवल तनुज का तबादला प्रबंधक निदेशक बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के पद पर किया गया है।
-पंकज दीक्षित को निदेशक उद्योग बनाया गया है।
-अपर सचिव वित्त विभाग मिथिलेश मिश्र बिहार विकास मिशन के मुख्य महाप्रबंधक के प्रभार में भी रहेंगे।
-संजय कुमार पंसारी को निदेशक अर्थ एवं सांख्यिकी बनाया गया है।
– संजीव कुमार निदेशक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का तबादला निदेशक तकनीकी के पद पर उद्योग विभाग में किया गया है
-निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण विजय प्रकाश मीना को निदेशक पशुपालन बनाया गया है
– संयुक्त सचिव सहकारिता विभाग वैभव चौधरी को निदेशक विज्ञान एवं प्रावैधिकी बनाया गया है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In पुलिस प्रशासन

Leave a Reply

Check Also

बिहार के नालंदा,गया समेत 6 जिलों को मोदी सरकार का तोहफा.. जानिए कहां खुलेगा..

केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार वासियों को बड़ा तोहफा दिया है। मोदी सरकार ने ममता बनर्जी की …