बिहारशरीफ में बीच सड़क महाभारत.. खूब चले लात घूसे और बेल्ट.. जानिए पूरा मामला

0

बिहारशरीफ में बीच सड़क पर महाभारत हुआ.. भीड़ भाड़ वाली सड़क कुछ देर के लिए कुरुक्षेत्र के मैदान में तब्दील हो गया.. युवकों के बीच में जमकर मारपीट हुई.. खूब लात घूसे चले.. यहां तक बेल्ट निकालकर भी पिटाई हुई..

कहां का है मामला
मामला बिहारशरीफ के महलपर का है.. जहां मालूमी विवाद में जमकर मारपीट हुई.. मारपीट की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है.. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ में घूसखोर जूनियर इंजीनियर गिरफ्तार.. जानिए पूरा मामला

क्यों हुई मारपीट
बताया जा रहा है कि 16 साल का बिलाल महलपर मोड़ स्तिथ मिठाई दुकान से समोसा और मिठाई लेने गया था. जब वो मिठाई और समोसा लेकर लौट रहा था तब उसकी स्कूटी से वहां खड़े एक युवक के पैर को छू गया। जिसे लेकर दोनों में कहासुनी हुई..

इसे भी पढ़िए-बड़ा हादसा होने से बचा.. धू-धू कर जलने लगा ट्रक.. जानिए पूरा मामला

कहासुनी के बाद मारपीट
दोनों युवकों में विवाद इतना बढ़ गया कि उसने फोन कर अपने साथियों को मौके पर बुला लिया। जिसके बाद जमकर मारपीट हुई. युवकों ने स्कूटी सवार बिलाल की बेल्ट और लात घूसे से जमकर पिटाई कर दी।

पुलिस का क्या है कहना
बिहार थाना के थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव का कहना है कि इस मामले में पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई है.. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

गुकेश बने शतरंज के नए शहंशाह.. चीन को दिया मात.. बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत के गुकेश ने इतिहास रच दिया है । जो अब तक कोई नहीं कर पाया था वो इंडिया के गुकेश ने कर…