बिहारशरीफ में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। जबकि मृतक युवक के पिता की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में बदमाशों ने युवक की बेरहमी से हत्या कर दी है । बिहार थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
क्या है मामला
मामला बिहार थाना के पतुआना गांव की है। जहां जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में लड़ाई हुई । जिसके बाद युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई है । साथ ही बीच बचाव करने पहुंचे युवक के पिता पर भी हमला किया गया। उनकी हालत भी नाजुक बनी हुई है । उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है ।
किसकी हत्या हुई
विवाद अंतू यादव और सिया यादव के परिवार के बीच है । जमीन वारदात में अंतू यादव का 35 साल का बेटा बबलू यादव की मौत हो गई है । जबकि अंतू यादव की हालत गंभीर है उन्हें इलाज के लिए पटना भेजा गया है ।
इसे भी पढ़िए-नालंदा में हड़कंप, विदेश से लौटे 59 में से 5 लापता,, 42 लोगों की जांच रिपोर्ट..
क्या है विवाद
बताया जा रहा है कि अंतू यादव और सिया यादव पड़ोसी हैं। अंतू यादव के परिजनों का कहना है कि उन्होंने पड़ोसी सिया यादव के घर के छज्जा में सटाकर एक बांस बांधा था। जिससे सिया यादव को ऐतराज था। आरोप है कि सिया यादव ने कहा कि उनका छज्जा गिर जाएगा और मकान को नुकसान होगा।
इसे भी पढ़िए-नालंदा में हेल्थ कैंप का आयोजन.. फ्री चेकअप और फ्री वैक्सीनेशन
गाली गलौच के बाद हत्या
मृतक बबलू यादव कीमां गिरिजा देवी और भाई सुधीर यादव का कहना है कि सिया यादव और उनका बेटा लालजीत यादव बांस बांधने को लेकर गाली-गलौज कर रहे थे। ये सुनकर अंतू यादव और उनका बेटा बबलू घर से बाहर निकला। घर से निकलते ही बदमाशों ने रॉड और लाठी से हमला कर दिया।
इसे भी पढ़िए-बिहार दारोगा में चयनित 2446 अभ्यर्थियों को झटका.. ज्वाइनिंग पर रोक.. जानिए क्यों ?
अस्पताल में मौत
हालांकि बाद में गांव वालों ने बीच बचाव किया। ग्रामीणों की मदद से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया। जहाँ चिकित्सक ने बबलू को मृत घोषित कर दिया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वारदात की सूचना मिलते ही बिहार थानाध्यक्ष संतोष कुमार सदर अस्पताल पहुंचकर परिजन से घटना की जानकारी ली और मामले की जांच में जुट गए हैं । साथ ही मृतक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है ।