
नालंदा में प्रेम विवाह करने पर कोचिंग संचालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले में नालंदा जिला के बीजेपी नेता समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है ।
क्या है पूरा मामला
मामला बिहारशरीफ के नवीनगर गांव की है। जहां कुछ बदमाशों ने रात में घर में घुसकर कोचिंग संचालक अमन कुशवाहा और उनकी पत्नी नेहा कुमारी के साथ मारपीट की गई है। बताया जा रहा है कि कोचिंग संचालक अमन कुशवाहा ने प्रेम विवाह किया था जिससे बीजेपी नेता नाराज थे ।
इसे भी पढ़िए-नालंदा में सड़क हादसे में महिला की मौत.. भीड़ ने आरोपी युवक की पिटाई की
क्या हैं आरोप
कोचिंग संचालक की पत्नी नेहा कुमारी का कहना है कि 25 से 30 लोग रात में घर में घुसे। इस दौरान बीजेपी नेता और उनके समर्थक बदमाशों ने पहले कोचिंग संचालक की पिटाई की। जब बीच बचाव करने उनकी पत्नी आई तो उनसे भी मारपीट की गई। बदमाशों ने वहां काम करने वाले एक कंप्यूटर टीचर की भी पिटाई की
इसे भी पढ़िए-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली एम्स में भर्ती.. Get Well Soon मुख्यमंत्री जी !
बीजेपी नेता समेत कई पर मुकदमा दर्ज
पिटाई से कोचिंग संचालक अमन कुशवाहा जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोचिंग संचालक अमन कुशवाहा ने बीजेपी नेता राजेश कुशवाहा समेत कई और लोगों के खिलाफ दीपनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है ।